मुजफ्फरनगर : कोतवाली पुलिस थाने के रोहाना गांव में एक महिला का शव मिला है जिसके हाथ और पैर बंधे हुए थे.पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 27 साल है. उसका शव कल शाम मिला जिस पर चोट के निशान भी हैं.
उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि आशंका है कि महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की गई और शव फेंक दिया गया.शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. मामले की जांच जारी है.