लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज राज्य की जनता से साम्प्रदायिकता के खिलाफ खडे होने का आह्वान करते हुए पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी मुस्तैदी से जुटने की हिदायत दी.
Advertisement
मुलायम ने सपा नेता और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का हिदायत दी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज राज्य की जनता से साम्प्रदायिकता के खिलाफ खडे होने का आह्वान करते हुए पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी मुस्तैदी से जुटने की हिदायत दी. सपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की […]
सपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में पार्टी मुखिया ने पदाधिकारियों और मंत्रियों को जनता के बीच जाने और उनसे सरकार के बारे में प्रतिक्रिया लेने तथा उनकी शेष अपेक्षाएं जानने की ताकीद की. सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बैठक के बारे में बताया कि पार्टी प्रमुख यादव ने साम्प्रदायिकता के खिलाफ जनता का आह्वान करते हुए कहा कि सिर्फ सपा ही भाजपा जैसी फिरकापरस्त ताकत को हरा सकती है.
उन्होंने बताया कि सपा मुखिया ने विश्वास जताया कि वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा एक बार फिर सत्ता में आयेगी. प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने पिछले तीन साल के दौरान विकास के जो कार्य किये हैं उनसे जनता का उस पर भरोसा और मजबूत हुआ है.चौधरी ने बताया कि सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार दूसरे प्रदेशों की सरकारों के लिये उदाहरण है.
चौधरी ने बताया कि यादव ने आगामी सात फरवरी से प्रदेश के सभी विकास खण्डों में शुरु होने वाले कार्यक्रमों को, सरकार के अच्छे कामों को जनता के बीच ले जाने के सुनहरे मौके के तौर पर लेने के निर्देश देते हुए खासकर मंत्रियों तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को हिदायत दी कि वे जनता के बीच जाकर समस्याएं सुनें और सरकार के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानें.
सपा प्रवक्ता के मुताबिक, यादव ने कहा कि आगामी सात फरवरी से प्रदेश के हर ब्लाक स्तर पर सम्मेलन और गोष्ठियों के आयोजन के दौरान सपा सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रभावी ढंग से रखा जाए. साथ ही जनता से पूछा जाए कि उसकी सरकार से और क्या-क्या अपेक्षाएं हैं.उन्होंने बताया कि बैठक में युवाओं को पार्टी से जोडने और उनके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement