24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में नौका हादसा,18 लोग गंगा में समाये

वाराणसी: रोहणिया थाने के शूलटंकेश्वर इलाके में बेतावर घाट पर गंगा में एक नाव के डूब जाने से इस पर सवार 40 में से 18 लोग लापता हो गए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नाव 40 लोगों को लेकर वाराणसी से मिर्जापुर जा रही थी. आज दोपहर पानी के तेज बहाव के […]

वाराणसी: रोहणिया थाने के शूलटंकेश्वर इलाके में बेतावर घाट पर गंगा में एक नाव के डूब जाने से इस पर सवार 40 में से 18 लोग लापता हो गए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नाव 40 लोगों को लेकर वाराणसी से मिर्जापुर जा रही थी.

आज दोपहर पानी के तेज बहाव के कारण यह डूब गई. गुप्ता ने कहा, ‘नाव पर सवार कुछ लोग तैरना जानते थे और उन्होंने दूसरे लोगों को भी बचाया. नाव डूबने के बाद करीब 22 लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए.’ एसपी ने कहा कि लापता 18 लोगों को खोजने का अभियान जारी है.

एनडीआरएफ कर्मियों, जल पुलिस और गोताखोरों का एक दल लापता लोगों को खोजने के लिए घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है. पुलिस ने कहा कि नाव पर सवार अधिकतर लोग मिर्जापुर के थे और काम के बाद वाराणसी से घर वापस लौट रहे थे.

प्रधानमंत्री ने दुख जताया

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक नौका के डूबने की घटना पर दुख जताया है. मोदी ने लापता लोगों के लिए प्रार्थना की है. प्रधानमंत्री वाराणसी से लोकसभा सदस्य हैं.

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी जिले में नौका डूबने की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने इस घटना में लापता हुए लोगों के लिए प्रार्थना की है.’’ वाराणसी की गंगा नदी में एक नौका डूब गई जिस पर सवार 40 लोगों में से 18 लापता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें