लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बस्ती में रविवार को एक कलयुगी बेटे ने मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत की है. जिले के भैंसहवा गांव में एक बेटे ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला किया. हमले में पिता के गले और हाथ में गंभीर चोटें आयीं. पिता का गला भी कट गया. इतना ही नहीं बेटे ने पिता के कटे गले को फेवी क्विक से जोड़ने का भी प्रयास किया.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार जगदीश मिश्रा ने अपने पिता रामदेव मिश्रा का गला काटने के बाद उनके गले को फेवी क्विक से जोड़ने का प्रयास किया. इसके बाद वह अपने घायल पिता को घर में बंदकर फरार हो गया. बाद में होश में आने के बाद रामदेव मिश्रा किसी प्रकार घर से बाहर आये और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के मुताबिक 70 वर्षीय रामदेव मिश्रा का अपने बेटे से जगदीश मिश्रा से संपत्ति को लेकर विवाद था. इस पर दो दिन पहले बेटे ने पिता पर खुरपे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और घर में बंद कर भाग गया. दो दिनों तक घायल अवस्था में पिता कमरे में बंद रहे.
उन्होंने बताया कि बाद में जब उन्हें होश आया तब वह किसी तरह घसीटते हुए घायल बुजुर्ग दरवाजे तक पहुंचे. दरवाजा पीटने और कराहने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया. घर का ताला तोड़कर घायल बुजुर्ग को निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पुलिस ने गला फेवी क्विक से चिपकाने के प्रयास पर कुछ भी नहीं कहा
शर्मा से पूछा गया कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही है कि बेटे ने पिता के गले को गोंद (फेवी क्विक) से जोड़ने की कोशिश की थी, इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि रामदेव मिश्रा अस्पताल में भर्ती हैं और सुरक्षित हैं. उनके बेटे जगदीश मिश्रा की तलाश पुलिस कर रही है. शीघ्र उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.