प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार अपरान्ह जयपुर के बाहरी इलाके में दादिया गांव पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले पांच साल जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है वे जीरो नंबर पाने की हकदार है. गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे. पढ़ें जनसभा में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (दादिया) जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा में कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है वह ‘जीरो नंबर’ पाने की हकदार है.
-पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एवं उसके 'घमंडिया' साथ महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं. गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों के, यहां के युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे, बीजेपी को वापस लाएंगे.
-पीएमम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.
-प्रधानमंत्री मोदी ने परिवर्तन संकल्प महासभा में कहा कि मैं जो कहता हूं, वो मैं करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है....और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते नौ वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है.

-पीएम मोदी जयपुर के बाहरी इलाके के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं जयपुर ऐसे समय में आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है. आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाह-वाही हो रही है. हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया. जी20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं.
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपनी नई ससंद भवन से काम-काज शुरू किया है और नई ईमारत में सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने हमारी माताओं बहनो, बेटियों को भी समर्पित किया है.
पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया
जनसभा को संबोधित करने राजधानी जयपुर पहुंचे पीएम मोदी इससे पहले एक खुले वाहन में महिला मोर्चा की महिलाओं के साथ बैठक स्थल पर पहुंचे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए. मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर जिले के धानक्या गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी जयपुर हवाईअड्डे पहुंचे जहां से वह हेलीकॉप्टर से धानक्या गांव के लिए रवाना हुए. उन्होंने उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.