Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से सेल सुरक्षा संगठन (एसएसओ), रांची के सहयोग से आयोजित रोलिंग मिल ऑपरेशन में सुरक्षा पर तीसरी सुरक्षा संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को राउरकेला क्लब में शुरू हुई. आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आलोक वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में भाग लिया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यबल में आत्मविश्वास जगाने पर जोर दिया
श्री वर्मा ने कहा कि सुरक्षा परम धर्म है, जो लाभ-उत्पादन से पहले आती है. प्रत्येक व्यक्ति को संयंत्र गेट से सुरक्षित घर लौटना चाहिए, यह सामूहिक वादा है. उन्होंने ठेका श्रमिकों सहित कार्यबल में आत्मविश्वास जगाने, रोलिंग मिल के उच्च गति वाले उपकरणों, हाइड्रोलिक सिस्टम, गैस लाइनों व केबल गैलरी में सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल पर जोर दिया. डीआइसी ने शॉप फ्लोर प्रबंधकों को दैनिक सुरक्षा बातचीत के लिए प्रोत्साहित किया.
सुरक्षा प्रथाओं में निरंतर सीखने और सुधार का आह्वान किया
सम्मानित अतिथि कार्यपालक निदेशक (एसएसओ- रांची) के रामकृष्ण ने कहा कि इस तरह के मंच इकाइयों में सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक कभी न खत्म होने वाली यात्रा है और सुरक्षा प्रथाओं में निरंतर सीखने और सुधार का आह्वान किया. उन्होंने दोहराया कि संगठन सुरक्षा चूक के प्रति शून्य-सहिष्णुता दृष्टिकोण का पालन करता है और सुरक्षा के लिए सेल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. मंच पर कार्यपालक निदेशक (खान विकास एवं सीएमएलओ) बीके गिरि, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन)अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान, ओजीओएम, सीएमएलओ) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) और कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) आतिश चंद्र सरकार भी उपस्थित थे.
60 इकाइयों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
कार्यक्रम में सेल, टाटा स्टील, आरआइएनएल, जेएसडब्ल्यू, एनएमडीसी, एएमएनएस और मेकॉन की लगभग 60 इकाइयों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम एवं औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने स्वागत भाषण दिया, जबकि मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं हीरालाल महापात्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसएम-II) अनूप अग्रवाल और प्रबंधक (एसपीपी) शम्स गजली ने उद्घाटन सत्र का समन्वय किया. उद्घाटन के दिन, विभिन्न इकाइयों की टीमों ने रोलिंग मिल्स में सुरक्षा: भविष्य की संभावनाएं और चुनौतियां, औद्योगिक स्वचालन और डिजिटलीकरण के माध्यम से रखरखाव और प्रक्रिया में सुरक्षा खतरों को कम करना पर विस्तृत प्रस्तुतियां दीं, जो लंबे और फ्लैट उत्पादों के रोलिंग से संबंधित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

