Bhubaneswar News: ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो मामले सामने आने के बाद निगरानी प्रणाली को और मजबूत कर दिया है. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित एक निजी अस्पताल की दो नर्सों में निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका उपचार जारी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
राज्य में निपाह वायरस की वर्तमान स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मुकेश महालिंग की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त-सह-सचिव अश्वथी एस, जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्र, स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार गुरु तथा चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक डॉ संतोष कुमार मिश्र उपस्थित रहे.राज्य में निपाह वायरस का कोई मामला नहीं, सरकार सतर्क
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ महालिंग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद ओडिशा में एहतियातन यह समीक्षा बैठक की गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में फिलहाल निपाह वायरस का कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है. सरकार पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और आम जनता से घबराने की जरूरत नहीं है.सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सीमावर्ती जिलों को विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध मामलों की तत्काल पहचान और रिपोर्टिंग, अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं, पीपीइ किट और आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रखने के निर्देश दिये. इसके साथ ही लोगों के बीच जागरुकता अभियान को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया. बैठक में राज्य की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, एहतियाती उपाय, रोग निगरानी व्यवस्था, नमूना जांच, आइसोलेशन सुविधाएं और उपचार प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जायें. स्वास्थ्य विभाग ने भरोसा दिलाया है कि राज्य में निपाह वायरस को लेकर सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाये जा रहे हैं और जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

