Sambalpur News: हमारी सरकार ओडिशा को बड़े और संतुलित विकास के जरिए एक खुशहाल बनाने की लगातार कोशिशें कर रही है. संबलपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को यह बातें कही. उन्होंने कहा कि आज मैंने संबलपुर के लिए 947 करोड़ रुपये से ज्यादा की 25 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.
नये प्रोजेक्ट्स संबलपुर की तरक्की में एक नया अध्याय जोड़ेंगे
मुख्यमंत्री ने सड़क, पुल, स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, वेयरहाउस, अटल बस स्टैंड, स्टूडेंट हॉस्टल, पर्यटन विकास, पेयजल और दूसरे बुनियादी ढांचे के विकास वाली परियोजनाएं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कहा कि ये प्रोजेक्ट्स संबलपुर की तरक्की में एक नया अध्याय जोड़ेंगे और संबलपुर के लोगों के जीवन स्तर को दोगुना कर देंगे. हम हमेशा ‘शासक’ के बजाय ‘सेवक’ के तौर पर लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं. सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से प्रेरित होकर, हम 2036 तक एक विकसित और खुशहाल ओडिशा बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
अइंठापाली में स्टेट ऑफ द आर्ट बस टर्मिनल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने शनिवार को संबलपुर में 25 नयी ई-बस सर्विस लॉन्च की और अइंठापाली में क्रूट के स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बस टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस महीने के आखिर तक शहर में कुल 50 ई-बसें चलने की उम्मीद है. यह स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बस टर्मिनल की पहल संबलपुर के लोगों के ट्रांसपोर्टेशन को और बेहतर बनायेगी और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभायेगी. इन बसों में पैसेंजर्स के लिए खास सुविधाएं और डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिससे पैसेंजर्स को सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक प्रगति के मामले में संबलपुर को एक अग्रणी जिला के तौर पर विकसित करने और राज्य में एक मजबूत ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने के लिए संकल्पित है. मुख्यमंत्री के साथ आयोजन में राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक, विधायक जयनारायण मिश्र, डीएम सिद्धार्थ बोलीराम बोंडार, आइजी हिमांशु लाल, एसपी मुकेश कुमार भामू समेत अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे.
मां समलेई के दर्शन से शुरू हुआ दौरा
संबलपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मां समलेई मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. भाजपा कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के साथ श्री माझी मंदिर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के बाद अपने दौरे की शुरुआत की.सुबह साढ़े 10 बजे पहुंचे झारसुगुड़ा
मुख्यमंत्री सुबह साढ़े दस बजे विमान से झारसुगुड़ा पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से संबलपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री रविवार को भी संबलपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होकर दोपहर में भुवनेश्वर लौट जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

