16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: नियंत्रित आपात लैंडिंग के कारण बची जान, विमान को भी हुआ कम नुकसान

Rourkela News: राउरकेला में दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलटों की सूझबूझ की सभी तारीफ कर रहे हैं. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Rourkela News: राउरकेला में दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलटों की सूझबूझ की सभी तारीफ कर रहे हैं. दोनों पायलटों ने विमान को काफी नियंत्रित तरीके से आपात लैंडिंग करायी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. दोनों पायलटों ने आपात लैंडिंग से पहले विमान की गति और ऊंचाई काफी हद तक कम कर दी थी.

भुवनेश्वर से 12:27 बजे विमान ने भरी थी उड़ान

वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कारवैन 208 विमान (पंजीकरण संख्या VT-KSS) ने भुवनेश्वर से दोपहर 12:27 बजे उड़ान भरी थी. पायलटों द्वारा नियंत्रित तरीके से की गयी आपात लैंडिंग को जान-माल की क्षति टलने का मुख्य कारण बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को राउरकेला के चिकित्सा संस्थानों में पहुंचाया गया. प्रारंभ में तीन यात्रियों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो पायलटों और एक यात्री को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) ले जाया गया. बाद में सभी छह को जेपी अस्पताल, राउरकेला में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां वे फिलहाल इलाज और चिकित्सकीय निगरानी में हैं. सभी की हालत स्थिर बतायी गयी है.

डीजीसीए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों को किया गया सूचित

इस घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दी गयी है. नियमों के अनुसार, एयरलाइन विस्तृत रिपोर्ट डीजीसीए और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) को सौंपेगी. वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के अंतर्गत नागरिक उड्डयन निदेशालय ने स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से यात्रियों को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने और एयरलाइन के साथ समन्वय करने की बात कही है. निदेशालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो सक्रिय है (लैंडलाइन: 0674-2596128, मोबाइल: 9861096371).

भुवनेश्वर और कोलकाता से डीजीसीए की टीम राउरकेला रवाना

डीजीसीए की एक टीम भुवनेश्वर और कोलकाता से राउरकेला के लिए रवाना हो चुकी थी, जबकि एएआइबी की टीम के बुधवार तक विस्तृत जांच के लिए पहुंचने की उम्मीद है. नागरिक उड्डयन निदेशालय के दो अधिकारियों को भी समन्वय के लिए राउरकेला भेजा गया है. वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना भी घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाये हुए हैं. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहा है.

कारोबारी की शादी की सालगिरह में शामिल होने वाला था दंपती

राउरकेला में दुर्घटनाग्रस्त विमान में भुवनेश्वर निवासी सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल भी सवार थे. दोनों राउरकेला के कारोबारी व सिविल टाउनशिप निवासी पूरणमल अग्रवाल की शादी की 50वीं वर्षगांठ में शामिल होनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक, सुनील अग्रवाल एआरसीसी कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं. पूरणमल अग्रवाल ने बताया कि दोनों को हमारी 50वीं सालगिरह में शामिल होना था, लेकिन यह दु:खद घटना घटी. ईश्वर का धन्यवाद है कि इस हादसे में सभी सुरक्षित रहे. फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक बतायी जा रही है.

इसी विमान में जाना था भुवनेश्वर

भुवनेश्वर से इसी विमान में शुक्रवार (नौ जनवरी) को सौम्यरंजन बिश्वाल राउरकेला आये थे. उनकी वापसी का टिकट आज यानी शनिवार का था, जिसमें उन्हें वापस भुवनेश्वर जाना था. जिसके लिए सभी तैयारियां वे कर चुके थे, लेकिन इससे पहले ही यह विमान क्रैश लैंड कर गया. दरअसल सिंगल इंजन वाला यह विमान भुवनेश्वर से राउरकेला आता है और यही विमान 20 मिनट के अंतराल में वापस भुवनेश्वर के लिए रवाना होता है. ऐसे अन्य यात्री भी थे, जिन्हें इसी विमान से भुवनेश्वर जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel