34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: तंबाकू और पान मसाला की बिक्री से 10 वर्षों में 6,595.55 करोड़ कर संग्रह हुआ

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधायकों के सवालों के जवाब दिये.

Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में तंबाकू उत्पादों और पान मसाला की बिक्री से 6,595.55 करोड़ रुपये कर संग्रहित किया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा में दी. यह जानकारी विधायक टंकधर त्रिपाठी के सवाल के जवाब में दी गयी. मुख्यमंत्री के अनुसार, इन उत्पादों से कर संग्रहण में हर साल लगातार वृद्धि हुई है. चालू वित्त वर्ष (2024-25) में फरवरी 2025 तक राज्य ने 1,047.82 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया है.

16 राज्यों से ओडिशा में तंबाकू और पान मसाला का होता है आयात

उल्लेखनीय है कि 2014-15 में इन उत्पादों से 174.71 करोड़ की कर प्राप्ति हुई थी, जिसके बाद हर साल में उतार-चढ़ाव के बावजूद एक स्थिर वृद्धि देखी गयी. 2023-24 में कर संग्रह 1,000 करोड़ से अधिक होकर 1,012.56 करोड़ रुपये पहुंच गया. वर्ष 2018-19 में 480.71 करोड़ रुपये, वर्ष 2019-20 में 609.90 करोड़ रुपये, 2020-21: 711.23 करोड़ रुपये, वर्ष 2021-22 में 876.63 करोड़ रुपये और वर्ष 2022-23 में 889.42 करोड़ रुपये कर संग्रह तंबाकू और पान मसाला की बिक्री से होने की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ओडिशा में तंबाकू और पान मसाला उत्पाद 16 राज्यों से आयात किये जा रहे हैं.

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 साल में 118 माओवादी मारे गये

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 118 माओवादी मारे गये हैं. भाजपा विधायक कन्हाई चरण डांगा के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखित उत्तर में कहा, 2015 से 25 जनवरी, 2025 तक पिछले 10 वर्षों में राज्य में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 118 सीपीआई (माओवादी) कैडर मारे गये. उन्होंने बताया कि इसके अलावा ओडिशा पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त माओवादी विरोधी अभियान में एक केंद्रीय समिति सदस्य सहित 17 माओवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य में कुल 315 माओवादियों और माओवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 238 माओवादियों/मिलिशियाओं ने आत्मसमर्पण किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 तक ओडिशा को माओवादी खतरे से मुक्त करने के लिए विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं. माझी ने कहा कि माओवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की 72 कंपनियां, 32 विशेष सुरक्षा बटालियन, 35 विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीमें, लगभग 600 जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) के जवान, इंडिया रिजर्व बटालियन की 75 प्लाटून और 350 से अधिक ओडिशा स्पेशल स्ट्राइकिंग फोर्स के जवानों को माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है.

तीन वर्ष में डूबने से 2,064 लोगों की मौत

ओडिशा में पिछले तीन वर्षों में डूबने से 2,064 लोगों की मौतें हुई हैं. यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने सोमवार को विधानसभा में दी. भाजपा विधायक ओम प्रकाश मिश्रा के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं का जिलावार आंकड़ा प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान कर सुरक्षा उपायों के साथ जनता को जागरूक करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. आंकड़ों के अनुसार, डूबने से सबसे अधिक मौतें कटक (252) में हुईं, इसके बाद मयूरभंज (251), कोरापुट (207), नवरंगपुर (102) और बालेश्वर (99) का स्थान है. सुवर्णपुर और बौध में सबसे डूबने की कम घटनाएं हुईं, जहां क्रमशः नौ और नौ मौतें दर्ज की गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें