16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: हथियारों की तस्करी में एक गिरफ्तार, देसी पिस्तौल, तीन कारतूस व 35 तलवारें बरामद

Rourkela News: ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने देसी पिस्ताैल, तलवार व अन्य घातक हथियारों की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Rourkela News: ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने देसी पिस्ताैल, तलवार व अन्य घातक हथियारों की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लाठीकटा ब्लॉक के बड़मारेन निवासी रेबे उर्फ सुनील माझी के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और 35 तलवारें जब्त की हैं. आरोपी को मंगलवार को कोर्ट चालान करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने यह जानकारी दी.

गोपपाली में शंख ब्रिज के पास ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने मारा छापा

सोमवार रात करीब नाै बजे ब्राह्मणी तरंग पुलिस को सूचना मिली थी कि लाठीकटा ब्लॉक के बड़मारेन निवासी सुनील माझी गैरकानूनी रूप से हथियार बेचने के लिए शंख ब्रिज, गोपपाली के पास इंतजार कर रहा है. थाना प्रभारी उदय साहू के निर्देश पर एसआइ एसके स्वांई, कांस्टेबल एके जेना व पी प्रधान ने वहां पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान रात के करीब 9:40 बजे शंख ब्रिज पर खड़ा सुनील माझी पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस की टीम ने कुछ देर पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान सुनील माझी की कमर से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा गोलियां मिलीं.

घर से एक पिस्तौल, दो देसी सिंगल शॉट व एक रिवाल्वर मिली

पूछताछ में उसने बताया कि वह झारखंड से हथियार और गोला-बारूद खरीदता है और राउरकेला और सुंदरगढ़ के अलग-अलग ग्राहकों को बेचता था. उसने अपने किराये के घर में कुछ हथियार छिपा रखे हैं. कुआरमुंडा के चुटियाटोला में उसके किराये के घर की तलाशी के दौरान पुलिस की छापेमारी टीम ने गवाहों के सामने एक देसी पिस्तौल, दो देसी सिंगल शॉट और लकड़ी की ग्रिप वाली एक रिवॉल्वर और प्लास्टिक की बोरी में लिपटी 35 तलवारें जब्त कीं. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ब्राह्मणी तरंग, गुरुंडिया, बिसरा, बणई, चांदीपोष, लाठीकटा व हाथीबाड़ी थाना में आर्म्स एक्ट समेत 20 से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel