16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: लाठीकाटा में हाथियों ने घर ताेड़ा, धान की फसल को नष्ट की

Rourkela News: लाठीकटा में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं.

Rourkela News: लाठीकटा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है. धान की फसल को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. सोमवार रात 10-12 हाथियों के एक झुंड ने टुरीवेणा गांव में धान की फसल को नुकसान पहुंचाया और चमर सिंह के घर की दीवार तोड़ दी. घर को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया.

वन विभाग की निष्क्रियता से लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

हाथियों ने गांव में लोगों के बाड़े में लगे पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने कुलामुंडा प्राइमरी स्कूल की दीवार, गेट और पानी की टंकी से जुड़ी पाइप को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के उत्पात से गांव के लोग परेशान हैं और खुद को बेसहारा महसूस कर रहे हैं. लेकिन वन विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है.

कटक : आठगढ़ में 19 हाथियों के झुंड ने फसलों को पहुंचाया नुकसान

कटक जिले के आठगढ़ वन इलाके में 19 जंगली हाथियों के झुंड से किसान परेशान हैं. हाथी विभिन्न गांवों में घुस कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मंगलवार को हाथियों को सड़कों और खेतों में देखा गया, जिससे वहां के लोगों में भय का माहौल है. धान की कटाई का मौसम शुरू होने के साथ ही, ये हाथी खाने की तलाश में खुंटुनी और आठगढ़ रेंज जैसे इलाकों में आ गये हैं. सोमवार को, 19 हाथियों ने आठगढ़ रेंज के अंदर दलाखाई ठकुरानी मंदिर के पास सड़क पार की और कटक जिले के सुकशान जंगल में चले गये. वन विभाग की टीमें विशालकाय जानवरों को वापस भगाने की कोशिश कर रही हैं. झुंड की हरकतों पर करीब से नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किये गये हैं. स्थानीय अधिकारी इलाके के गांवों और खेतों की सुरक्षा पक्का करने की कोशिशें जारी रखे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel