Rourkela News: ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने मंगलवार को राउरकेला दौरे के दौरान राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तारीकरण और विस्थापितों के पुनर्वास व मुआवजा को लेकर जिला प्रशासन तथा आरएसपी के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. प्रशासन की तरफ से सुंदरगढ़ जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्रा और आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी.
विस्तारीकरण और पुनर्वास के लिए जरूरतों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश
बैठक में उन्होंने कहा कि राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तारीकरण में विस्थापितों का पुनर्वास एक मानवीय पहलू है. इस प्रक्रिया में लोग अपनी पुश्तैनी जमीन खो रहे हैं. इसलिए सरकार उनके प्रति संवेदनशील है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार एक नयी आरएंडआर (रिसेटलमेंट एंड रिहैविलिटेशन) पॉलिसी-2025 लाने जा रही है. मंत्री ने जिला प्रशासन और आरएसपी दोनों पक्षों को इस दिसंबर के आखिर तक विस्तारीकरण और पुनर्वास के लिए अपनी जरूरतों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. लिस्ट तैयार होने के बाद, जनवरी में भुवनेश्वर में केंद्र और राज्य सरकारों के जरूरी डिपार्टमेंट के साथ बैठक करने का इंतजाम किया जायेगा. बैठक में जिला प्रशासन और आरएसपी ने इस बात पर चर्चा की कि राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार के लिए जरूरी जमीन पर कब्जा करने वालों को शांति से कैसे हटाया जाये और बेघर हुए लोगों को फिर से कैसे बसाया जाये. बैठक में डीआइजी बृजेश राय, एडीएम दीना दस्तगीर, एसपी नीतेश वाधवानी, आरएसपी के बी मलिक, सुधांशु महापात्र, आरएसपी से सीनियर मैनेजर प्रशांत कुमार जेना शामिल हुए.
एचएमएस ने राजस्व मंत्री को सौंपा तीन सूत्री ज्ञापन
राउरकेला के दौरे पर आये सूबे के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी से एचएमएस के प्रदेश सचिव दिगंबर मोहंती ने मुलाकात की और राउरकेला के विकास के लिए तीन बड़ी मांगें रखीं. इन मांगों में नया राउरकेला का सेंट्रलाइज्ड डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस को आसान बनाने के लिए एक अलग जिला घोषित करना, कनेक्टिविटी बढ़ाने और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए राउरकेला एयरपोर्ट को बेहतर बनाने के काम में तेजी लाना, सरकारी ऑटोनॉमस कॉलेज में 140 प्लस कॉलेजों को एफिलिएट कर विश्वविद्यालय बनाने और इलाके में हायर एजुकेशन को बढ़ावा देना शामिल हैं. संगठन ने मांग की है कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये, जिससे राउरकेला महाराष्ट्र के पुणे जैसा शहर बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

