16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: जिला प्रशासन के साथ बैठक में पंजीकृत किसानों से पूरा धान खरीदने पर बनी सहमति

Sambalpur News: कालापानी मंडी परिसर में संयुक्त किसान संगठन ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी.

Sambalpur News: संयुक्त किसान संगठन की तरफ से कालापानी मंडी परिसर में उपजिलापाल प्रसन्न पांडे और जिला निबंधक अधिकारी जुगल दास ने किसान नेताओं से बातचीत की. दो घंटे लंबी बातचीत के बाद कुछ मांगें मान ली गयीं, जबकि कुछ मांग को बड़े अधिकारियों को भेजने की जानकारी दी गयी है.

वंचित किसानों का जल्द होगा पंजीकरण

लिखित आश्वासन दिया गया कि मंगलवार से से पंजीकृत किसानों का पूरा धान खरीदा जायेगी और जो लोग मौजूदा खरीफ 2025/26 के पंजीकरण से बाहर रह गये हैं, उनकी सूची बनाकर बड़े अधिकारियों को मंजूरी के लिए भेज दी गयी है. उनका धान बिक्री कार्ड तुरंत बनाया जायेगा. इस साल 58 सोसाइटी 230 धान खरीद स्थान के जरिये किसानों से सीधे धान खरीदने का इंतजाम किया गया है. धान के बढ़े हुए सहायक मूल्य पर मिली शिकायतों को जिलापाल के जरिये सरकार को भेजा जायेगा. किसानों का धान मंडी में आने के 48 घंटे के अंदर खरीदने की कोशिश की जायेगी. जिले के सभी किसानों का सारा धान जनवरी के अंत तक टोकन के माध्यम से खरीदा जायेगा और धान की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए मिलर्स का सहयोग नहीं लिया जायेगा.

सहमति के बाद 265 क्विंटल धान खरीदा गया

लिखित आश्वासन के बाद चार किसानों सुकोमल बास, हिमांशु नायक, यू सत्यनारायण, यू सुषमा का 265 क्विंटल धान खरीद कर गोदावरी फुड प्रोडक्शन मिल को भेज दिया गया है. बातचीत में संयुक्त किसान संगठन के सलाहकार उत्पन्न भोई, अजीत शतपथी, रमेश महापात्र, सुरेश कर्ण, बिरेन कर, टेरी साहू, सुभाष पधान, रविशंकर पधान, वीरबल महाकुड, रोहित पधान, विजय पधान, सुरेन साहू, अरविंद पंडा, सरोज साहू, एकदासिया साहू, आदित्य दास, सीएच वेंकट, एससी श्रीनिवास, प्रशांत साहू, बाबरू बाहान साहू, सुरेश निकेंती ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel