Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला में शुक्रवार को सालाना स्पोर्ट्स फेस्ट वृद्धि- 2026 का उद्घाटन किया गया. 16 से 18 जनवरी तक चलने वाले वाले इस उत्सव में लगभग 800 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें ओडिशा और झारखंड के संस्थानों और विश्वविद्यालयों के 600 प्रतिभागी शामिल हैं. इवेंट में कुल नौ खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस शामिल हैं.
निदेशक ने भी खेलों में हाथ आजमाये
शुक्रवार को एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने प्रो अनिल सिंह (रजिस्ट्रार-इन-चार्ज, एनआइटी) और प्रो राजीव कुमार पंडा (अध्यक्ष, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर-एनआइटी) की उपस्थिति में समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इवेंट का समन्वय गेम्स एंड स्पोर्ट्स सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रो मोहम्मद खालिद गुल और आदित्य कुमार दास, सी अलगेशन और छात्र स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है. आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन और आरामदायक रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में खुद निदेशक ने भी खेलों में हाथ आजमाये. प्रतिभागियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत किया.
राजगांगपुर : कलुंगा-11 को हराकर आदर्श क्रिकेट क्लब फाइनल में
राजगांगपुर स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब ने कलुंगा-11 को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. टॉस जीतकर आदर्श क्रिकेट क्लब ने कलुंगा-11 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कलुंगा-11 ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 124 रन बनाये. कलुंगा-11 की ओर से राकेश आर किशन ने 31 गेंदों पर चार चौके व चार छक्के की मदद से 48 रन बनाये. आदर्श क्लब के आरतिक साहू ने चार ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि ऋत्वि पाठक ने चार ओवरों में मात्र 11 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में आदर्श क्लब ने मात्र 14 ओवरों में दो विकेट गंवाकर 125 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. आदर्श क्लब की इस जीत में बल्लेबाज प्रवीण के लुहा ने महज 30 गेंदों पर 5 छक्के तथा 3 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली. कलुंगा-11 के लिए राहुल यादव ने तीन ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट लिये. फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

