20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: राउरकेला का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड, गर्मी से त्रस्त रहे शहरवासी

Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला का तापमान गुरुवार को 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला का तापमान गुरुवार को 40 डिग्री सेल्सियस के बेहद करीब पहुंचकर 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. पिछले एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी जारी है. एक सप्ताह से शहर में गर्मी ने आफत की स्थिति बना दी है. सुंदरगढ़ जिले में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन लगातार हालात से निबटने की तैयारी बैठक में जुटा है. प्रशासन एडवाइजरी जारी कर रही है दोपहर के समय जरूरी नहीं हो, तो घर से बाहर नहीं निकलें.

अभी और बढ़ सकता है तापमान

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. झारसुगुड़ा, संबलपुर, बोलांगीर, बौद्ध, सुंदरगढ़ और अनुगूल जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि 14 मार्च को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने की संभावना है. झारसुगुड़ा, संबलपुर, बोलंगीर और बौद्ध में 14 तारीख यानी डोल पूर्णिमा को लू चलने और तेज लू चलने की संभावना है. कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने जिला प्रशासन को लू से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. अनुगुल, सुबर्णपुर, बरगढ़, सुंदरगढ़ और मयूरभंज जिलों में दिन में लू चलने की संभावना है, जबकि सुंदरगढ़, बोलांगीर, बौद्ध और बरगढ़ में रात के समय उमस होंगी. इसलिए यलो वार्निंग जारी की गयी है.

15 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

इसी तरह झारसुगुड़ा और संबलपुर जिले के कुछ इलाकों में 15 तारीख यानी होली के दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसी दिन लू चलने के कारण बरगढ़, सुंदरगढ़ और मयूरभंज जिलों में तथा सुंदरगढ़, बलांगीर, बरगढ़, बौद्ध, सुबर्णपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर यलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 तारीख की तरह 16 तारीख को कुछ जिलों में पारा 41 डिग्री से ऊपर रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है, क्योंकि ओडिशा के आधे जिले इससे प्रभावित होंगे. एसआरसी ने कहा है कि गर्मी की लहर आम जनता के लिए सहनीय है, लेकिन यह बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और बीमारों के लिए हानिकारक है.

आरजीएच में हीट वेव से निबटने को लेकर की गयी तैयारी

भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग की आंचलिक शाखा की ओर से होली के दिन प्रचंड गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गयी है. कड़ी धूप, गर्मी व लू से बचने के लिए एडवायजरी जारी की गयी है तथा इसका पालन करने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) के हीट वेव वार्ड को तैयार रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसे लेकर अस्पताल के अधीक्षक शशिभूषण पटेल ने बताया कि लू से पीड़ित मरीजों का इलाज करने के लिए अस्पताल के हीट वेव वार्ड में छह बेड की व्यवस्था है. यहां पर मरीजों की सुविधा के लिए एसी भी लगाया गया है. हालांकि इस वार्ड के पास स्थित पानी के नल से पानी नहीं आने को लेकर उनका कहना था कि इसे भी एक-दो दिनों में ठीक कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें