Rourkela News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूर्व में कई बार कहा है कि राउरकेला से भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए नियमित उड़ान सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. लेकिन मंत्रालय का दावा खोखला साबित होने लगा है. आलम यह है कि अब कोलकाता के लिए उड़ानें 30 अक्तूबर तक चार महीने के लिए रद्द कर दी गयी हैं, जबकि भुवनेश्वर के लिए उड़ानें सप्ताह में तीन दिन संचालित होंगी. यह खबर सामने आने के बाद शहर के यात्रियों में काफी नाराजगी है.
राउरकेला-भुवनेश्वर के बीच रोजाना 40 यात्री करते हैं विमान से सफर
विदित हो कि हॉकी विश्व कप के राउरकेला में आयोजन की घोषणा के बाद राउरकेला हवाई अड्डे का नवीनीकरण किया गया था. इस पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये थे. इसके बाद एलायंस एयर ने छह जनवरी, 2023 से राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए अपनी उड़ान सेवा शुरू की. एटीआर-72 विमान नियमित रूप से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरा करता था. राउरकेला से भुवनेश्वर तक प्रतिदिन 40 से 44 यात्री यात्रा करते थे. इसके कुछ महीने बाद राउरकेला से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की गयी.
बार-बार उड़ान रद्द रहने से हो रही थी यात्रियों को परेशानी
राउरकेला से भुवनेश्वर तथा कोलकाता के बीच उड़ान सेवा को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह था. लेकिन धीरे-धीरे उड़ान संचालन में समस्याएं आने लगीं. कई बार खराब मौसम के कारण उड़ान सेवा रद्द भी हो जाती थी, तो कभी तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें रद्द कर दी जाती थीं. ऐसी समस्याओं का सामना तो हो ही रहा था, अब कोलकाता के लिए उड़ान सेवा अक्तूबर तक रद्द कर दी गयी है. इसी तरह राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच भी सप्ताह में केवल तीन दिन ही उड़ानें संचालित करने की घोषणा की गयी है. राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच बुधवार, शुक्रवार और शनिवार यानी तीन दिन ही उड़ान सेवा उपलब्ध कराये जाने को लेकर लोगों में काफी असंतोष है. लोगों में चर्चा है कि भविष्य में राउरकेला से उड़ान सेवा पूरी तरह बंद कर दी जायेगी. इसलिए शहरवासियों ने सरकार से इस दिशा में तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

