20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में रेलवे वैकल्पिक सड़क का करायेगी निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा विधायक के केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद अब रेलवे ने मुख्य मार्ग की वैकल्पिक सड़क का निर्माण कराने का निर्णय लिया है.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा शहर में रेलवे की जमीन की पेंच के कारण मुख्य मार्ग का विस्तार अथवा वैकल्पिक सड़क के निर्माण का काम अटका पड़ा था. जबकि स्थानीय लोग लंबे समय से इस संबंध में मांग करते रहे हैं. विधायक टंकधर त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर केंद्रीय रेल मंत्री से बात की थी, जिसके बाद अब रेलवे ने वैकल्पिक सड़क निर्माण की घोषणा की है. जिससे शहरवासियों को जाम के जंजाल से निजात मिलने की उम्मीद जगी है.

पुराना बस स्टैंड से झंडा चौक तक 18 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री से विधायक की बातचीत के बाद रेलवे की ओर से वैकल्पिक सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया है. इसके अनुसार शहर के पुराना बस स्टैंड से झंडा चौक तक 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा. मुख्य मार्ग के पीछे रेलवे की जमीन पर इसका निर्माण किया जायेगा. जिससे लोग इस सड़क पर आना-जाना करने के साथ ही रेलवे स्टेशन भी जा सकेंगे. विदित हो कि अधिकतर समय में मुख्य मार्ग पर किसी भी शोभायात्रा के निकलने से यात्रियों को रेलवे स्टेशन व मुख्य मार्ग पर आवागमन में भारी तकलीफ का सामना करना पड़ता था. लोग जाम में फंस कर रह जाते थे और कई बार उनकी ट्रेन तक छूट जाती थी. वहीं कम चौड़े मुख्यमार्ग के दोनों ओर दुकानें होने तथा बाइक व अन्य वाहनों की पार्किंग से यातायात प्रभावित होता है तथा फुटपाथ पर भी दुकानों का सामान पसरा होने से सड़क और भी संकरी हो जाती है. अब वैकल्पिक सड़क का निर्माण होने से इन सभी समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद जगी है.

झारसुगुड़ावासियों ने रेलवे के फैसले का किया स्वागत

झारसुगुड़ावासियों व व्यापारियों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है. झारसुगुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल लोकचंदानी ने कहा कि वैकल्पिक रास्ता से कोई भी दुकानदार प्रभावित नहीं होने का आश्वासन मिलने के बाद यह स्वागत योग्य है. साथ ही मुख्य मार्ग की किसी भी दुकान को नहीं तोड़े जाने के साथ शुक्रवारी बाजार व पुराने माल गोदाम को भी इस वैकल्पिक सड़क से जोड़ने की बात विधायक त्रिपाठी ने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें