Rourkela News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए शहर में शनिवार को पराक्रम बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह सुंदरगढ़ लोकसभा सांसद जुएल ओराम ने किया. यात्रा शनिवार सुबह बिसरा चौक से शुरू होकर मेन रोड होते हुए महात्मा गांधी चौक पर संपन्न हुई.
बिसरा चौक से पानपोष महात्मा गांधी चौक तक निकली यात्रा
जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे यह तिरंगा यात्रा बिसरा चौक से शुरू हुई. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के एक सुसज्जित वाहन में सवार होने के बाद इसका शुभारंभ किया गया. इसमें शामिल सभी भाजपा नेता, कार्यकर्ता व आम जनता अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे. बिसरा चौक से यह तिरंगा यात्रा निकलने के बाद मुख्य मार्ग के मधुसूदन चौक, हरियाणा भवन चौक, डेली मार्केट, मंगल भवन, कचहरी रोड से होकर आंबेडकर चौक तक पहुंची. इस यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम् का उद्घोष कर रहे थे. इस दाैरान शोभायात्रा के मार्ग पर अन्य लोग भी इस यात्रा का स्वागत करने के साथ इसमें शामिल होते नजर आये. आंबेडकर चौक से होकर यह यात्रा उदितनगर जगन्नाथ मंदिर, राउरकेला नया कोर्ट, राउरकेला सरकारी अस्पताल, एसटीआइ चौक, पानपोष तारिणी मंदिर, पानपोष रोड राेटरी चौक, राउरकेला गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज, पानपोष मार्केट कॉम्प्लेक्स से होकर पानपोष स्थित महात्मा गांधी चौक पर आकर संपन्न हुई. इस यात्रा में रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, पद्मिनी पाणिग्राही, विमल बिसी, गंगाधर दाश, प्रमिला दास, गुरिंदर सिंह, रोटरी मिड टाउन मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह गुड्डू, मनोज माहेश्वरी, सुब्रत पटनायक, प्रकाश पासवान, जीतू राय समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व शहर के लोग शामिल रहे.
बिरमित्रपुर में निकली तिरंगा रैली
बिरमित्रपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को तिरंगा रैली निकाली गयी. इसके माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को अभिनंदन किया गया. मुख्य अतिथि जुएल ओराम ने रैली में शामिल होकर लोगों को उत्साहित किया. खुले वाहन में सवार होकर केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने तिरंगा लहराते हुए भारतीय सेना का अभिवादन किया. रैली में भारत माता के जयकारे लगाये गये. बड़ी संख्या में लोग तिरंगा के साथ रैली में शामिल हुए. यह रैली तलसरा, बिरसा मुंडा बस स्टैंड, गांधी रोड, सिनेमा हाल रोड, ऊपर मार्केट, चाइना टाउन होते हुए बिरसा मुंडा बस स्टैंड पहुंची. सुनील तिवारी, गुलाम अहमद, विनोद अग्रवाल, हल पानी माझी, शंकर पुजारी, सुनील कैथा ने रैली को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी. रैली में श्यामा साहू, भोला साहू, रायसेन तिर्की, जय शंकर नंदा, उग्र नारायण झा व अन्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है