Rourkela News: फाल्गुन महोत्सव पर श्री श्याम बाबा मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से और उल्लास के साथ आयोजित हो रहा है. इसके तहत सोमवार को श्याम मंदिर से श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गयी. ढोल-नगाड़ा, गाजे-बाजे के साथ अनेकों झांकियां निशान यात्रा में शामिल हुईं. महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार की दोपहर एक बजे श्री श्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकल कर पावर हाउस रोड, रिंग रोड होकर ट्रैफिक गेट पंच मंदिर पहुंची. यहां निशान की पूजा के बाद बाबा की निशान यात्रा निकाली गयी.
श्याम बाबा का झांकी थी आकर्षण का केंद्र
बिसरा चौक, मुख्य मार्ग होकर निकली इस निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त नाचते गाते व नगर कीर्तन करते शामिल हुए. निशान यात्रा में श्री श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र थी. छप्पन भोग का प्रसाद बाबा श्याम को अर्पित किया गया. शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ. तीन दिवसीय फाल्गुन उत्सव का समापन मंगलवार की दोपहर भव्य महा आरती व भंडारा के साथ होगा.
संकट मोचन मंदिर से त्रिशक्ति धाम के लिए निकली निशानयात्रा
इससे पूर्व सोमवार सुबह राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर स्थित संकट मोचन मंदिर से निशान यात्रा त्रिशक्ति धाम के लिए निकली. तरह-तरह की झांकियां, आकर्षक ध्वज, भव्य शृंगार के साथ बाबा की झांकी लेकर सैकड़ों श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल हुए. मुख्य मार्ग से निकली यह निशान यात्रा फाल्गुन महोत्सव का हिस्सा थी. हर साल बड़े ही भव्य रूप से इसका आयोजन किया जाता है.
बिसरा ठाकुरबाड़ी से खाटू श्याम मंदिर पहुंची निशान यात्रा
बिसरा ठाकुरबाड़ी मंदिर से एक निशान यात्रा निकलकर सोमवार को बिरसा डहर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची. इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया. ठाकुरबाड़ी मंदिर से यात्रा निकलने के बाद मुख्य सड़क से होते हुए बंडामुंडा मुख्य सड़क पहुंची. इस दौरान जगह-जगह निशान यात्रा का स्वागत किया गया. बिसरा चौक से बिरसा डहर स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचने पर सभी का स्वागत हुआ. निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए शामिल हुए. श्री श्याम की आकर्षक झांकी भी निशान यात्रा में शामिल थी. जिसकी झलक पाने की होड़ श्रद्धालुओं में देखी गयी. खाटू श्याम मंदिर में निशान चढ़ाते हुए भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन किये. मौके पर बिसरा के श्याम भक्त भारी संख्या में मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

