21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार के मंत्रियों ने मयूरभंज पहुंच बारिश व तूफान से नुकसान का लिया जायजा

Bhubaneswar News: राजस्व मंत्री और गृह एवं शहरी विकास मंत्री ने मयूरभंज का दौरा कर काल बैसाखी से नुकसान का जायजा लिया.

Bhubaneswar News: ओडिशा के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी और गृह एवं शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने रविवार को मयूरभंज का दौरा कर काल बैसाखी की बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और सहायता का आश्वासन दिया. गृह एवं शहरी विकास मंत्री डॉ महापात्र ने बांगिरिपोशी और बिसोई प्रखंड तथा जुडिया ग्राम पंचायत अंतर्गत खाडमबेड़ा के लोगों से भी मुलाकात की. उनके साथ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम खुंटिया भी मौजूद थे. दोनों मंत्रियों ने क्षेत्र का सर्वेक्षण किया और बारिश से प्रभावित मयूरभंज के लोगों की पीड़ा सुनी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने और प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए सरकार को सूचित करने का निर्देश दिया.

बारिश व तूफान से प्रभावितों को शाम तक मिलेगी सहायता राशि : सुरेश पुजारी

बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने बांगिरिपोशी के महुलबारेली और सारसपोषी का दौरा किया. उन्होंने 10 से अधिक घरों में जाकर निरीक्षण किया. कहा कि प्रभावित लोगों को रविवार शाम तक सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. गौरतलब है कि काल बैसाखी के प्रभाव में हुई बारिश और ओलावृष्टि में बांगिरिपोशी, विशोई, कुलिअणा, सारसकड़ा और करंजिया ब्लॉक की कुल 19 ग्राम पंचायतों के 47 गांवों में 4775 लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें 350 से अधिक कच्चा घर पूरी तरह नष्ट हो गये हैं, जबकि 11 कच्चा घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं 295 कच्चा घरों को आंशिक नुकसान हुआ है. चार गोशाला भी नष्ट हो गयी है. इसके अलावा विद्युत व पेयजल आपूर्ति प्रभाती हुई है और आवागामन की संरचनाएं भी नष्ट हुई हैं. प्रशासन की ओर से कई स्थानों पर राहत केंद्र खोलकर लोगों को रखा गया है. जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उनके बीच 127 पॉलीथिन रोल वितरित किया गया है. साथ ही चिकित्सा के लिए पांच मेडिकल टीमें नियोजित की गयी हैं.

बांगिरिपोशी में ओडिशा के मंत्रियों के काफिले पर पथराव, कांस्टेबल घायल

बारिश व तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे ओडिशा के मंत्रियों के काफिले पर बांगिरिपोशी में हमला किया गया. रविवार को राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी और शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्रा नुकसान का मुआयना करने बांगिरिपोशी आये थे. नुकसान का आकलन करने के बाद काफिला मंत्रियों को उतारकर वापस लौट रहा था, तभी गुस्साए स्थानीय लोगों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विरोध जल्द ही बढ़ गया और काफिले पर पत्थर फेंके गये, जिससे मंत्री की एक कार की खिड़की के शीशे टूट गये. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल के सिर में चोट लग गयी. तूफान के कारण भारी नुकसान झेलने वाले स्थानीय लोगों ने मंत्रियों पर बहुत देर से आने का आरोप लगाया. उन्होंने सड़कें जाम कर दीं, नारे लगाये और गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर फेंके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel