Jharsuguda News : झारसुगुड़ा स्टेशन में मंगलवार की सुबह आग लगने से सिग्नल एंड टेलीकाॅम ऑफिस जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने की वजह से करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है. घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि वायर में डिफेक्ट था, उसी कारण यह घटना घटी.
जोरदार आवाज के साथ टूट कर गिरा ओवर हेड वायर :
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे झारसुगुड़ा स्टेशन में स्थित एक पुराने फुटओवर ब्रिज पर काम चल रहा था. तभी रेलवे के ओवर हेड वायर (हाई अटेंशन 25000 वाट) पर कुछ सामग्री के गिरने से जोरदार आवाज के साथ वायर टूट कर नीचे गिर गया. नीचे जहां वायर गिरा वहां स्टेशन का टेलीफोन व सिग्नल का केबल गुजरा है, जिससे वायर के गिरते ही उसमें आग लग गयी और यहां से केबल के शार्ट होते ही टेलिफोन एंड सिग्नल के मुख्य ऑफिस में शार्ट सर्किट हुआ और केबल में आग लग गयी. आग लगने से धुआं फैलने लगा और देखते ही देखते पूरे स्टेशन में धुंए का गुबार छा गया. इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन आरपीएफ, जीआरपी व रेल कर्मचारी प्लेटफार्म नंबर एक से यात्रियों व लोगों को बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल की दो गाड़ी स्टेशन पहुंची और आग बुझाने में लगी. करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. करीब दिन के दो बजे से रेल यातायात सामान्य हुआ.सात से अधिक ऑफिस आये चपेट में :
आग से इतना ज्यादा काला धुआं आ रहा था की दमकल विभाग के कर्मचारी भी अंदर नहीं घुस पा रहे थे. बाद में विभाग की स्पेशल टीम के सदस्य मास्क व सिलेंडर लेकर घुसने का प्रयास किया. किसी तरह पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया. वहीं, ऑफिस में लगी आग के साथ इससे सटे उपस्टेशन मैनेजर, पूछताछ कार्यालय सहित सात से अधिक ऑफिस भी चपेट में आये. लेकिन, इससे कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है. झारसुगुड़ा स्टेशन के सिग्नल व टेलीकाॅम ऑफिस में आग लगते है तुरंत बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गया. आग लगने से यह ऑफिस पूरी तरह से जल गया जिससे पूरी संचार व्यवस्था ठप्प हो गयी. इसके चलते पूर्वाह्न 11 बजे से झारसुगुड़ा रेलवे जंक्शन से गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया. स्टेशन में आग की सूचना पाकर टाउन पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे व यहां व्यवस्था बनाने में रेल पुलिस की मदद की. वहीं, घटना की सूचना पाकर रेलवे की सेफ्टी यूनिट की टीम घटनास्थल पहुंची व टूटे हाइ टेंशन वायर को फिर से जोड़ा. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने इस संबंध में बताया कि वायर में डिफेक्ट था. उसी कारण यह घटना घटी. इसकी विभागीय जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, यह अभी नहीं कह सकते. जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा. वहीं, उक्त घटना के बाद अपराह्न एक बजे स्थिति सामान्य हुई और दो बजे से इस मार्ग पर रेल यातायात सामान्य हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

