21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजीएच मेंं अत्याधुनिक प्रबंधन सूचना प्रणाली का हुआ लोकार्पण

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में एक अत्याधुनिक अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआइएस) का शुभारंभ आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी,अतनु भौमिक द्वारा 17 अप्रैल, 2024 को आयोजित एक समारोह में किया गया.

राउरकेला,राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में एक अत्याधुनिक अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआइएस) का शुभारंभ आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी,अतनु भौमिक द्वारा 17 अप्रैल, 2024 को आयोजित एक समारोह में किया गया. अत्याधुनिक एचएमआइएस तकनीक मरीजों के लिए असंख्य लाभ ले कर आयी है, जो स्वास्थ्य सेवा अनुभव को अभूतपूर्व सहजता और दक्षता के साथ बदलने में सक्षम है. क्यूआर कोड के माध्यम से एक बार पंजीकरण की सुविधा से लेकर, प्रशासनिक बोझ को खत्म करने, ऑनलाइन नियुक्तियों को सूचीबद्ध करने में आसानी और कागज बिना दिखाने और फॉलो-अप का आनंद लेने तक, मरीज़ आसानी से स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं. आइजीएच सेवा ऐप के माध्यम से किसी भी समय, कहीं भी मेडिकल रिकॉर्ड तक पहुंच मरीजों को सक्रिय रूप से अपने स्वास्थ्य का प्रबंधन करने में सक्षम बनाती है, जबकि बेहतर संचार व्यक्तिगत पारस्परिक देखभाल की सुविधा प्रदान करता है. सुव्यवस्थित प्रक्रियाएं और डिजिटल वर्कफ्लो न केवल रोगियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं दोनों के लिए समय प्रबंधन को बेहतर करते हैं, बल्कि कुशल बिलिंग और बीमा दावों को भी सुनिश्चित करते हैं, एक सहज और त्रुटि मुक्त वित्तीय अनुभव की गारंटी देते हैं. इस प्रणाली का उद्देश्य विविध अस्पताल संचालन को और अधिक सुव्यवस्थित करना, रोगी सेवा में दक्षता और सटीकता सुनिश्चित करना भी है. पुनर्प्राप्ति योग्य रोगी डेटा/इतिहास का भंडारण, मेडिकल रिपोर्ट की ऑनलाइन पहुंच, दवा स्टॉक की उपलब्धता, ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली और मेडिकल कार्डों का ऑनलाइन लिंकेज इस प्रणाली की कुछ प्रमुख विशेषताएं है. उद्घाटन समारोह में कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ बीके होता, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ एनपी साहु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ पीके महापात्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ जेके आचार्य, कई मुख्य महा प्रबंधक, आइजीएच के डॉक्टर और स्टाफ, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी और साथ ही विभिन्न हितधारक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें