Rourkela News: भगवान महावीर की जयंती को लेकर राउरकेला में विशाल शोभायात्रा जैन समाज की ओर से निकाली गयी. शोभायात्रा अमर भवन के सामने से सुबह 9:00 बजे निकल कर मधुसूदन चौक, मुख्य मार्ग होते हुए ओडिशा टेक्सटाइल के सामने स्थित जैन मंदिर पहुंची. ढोल-नगाड़ा के साथ निकाली शोभायात्रा में जैन समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष व युवा भगवान महावीर जी का गुणगान करते हुए शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान लोगों से भगवान महावीर जी के दिखाये मार्ग पर चलने तथा उनके सत्य, अहिंसा और शांति का मार्ग अपनाने का संदेश दिया गया. मौके पर मुख्य मार्ग में जैन समाज के लोगों द्वारा मट्ठा वितरण किया गया. वहीं जैन समाज के बच्चों ने बसंती कॉलोनी सितंबर जैन तेरापंथी भवन में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बंडामुंडा : लक्ष्य के प्रति समर्पित होने वाला ही बन सकता है भगवान महावीर
बंडामुंडा बी सेक्टर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इसका शुभारंभ अतिथि फिटनेस कोच डी अप्पा राव समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिधारी दलाई एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भगवान महावीर के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पण कर किया. मुख्य अतिथि डी अप्पा राव ने कहा कि धर्म और धार्मिक तपस्वियों के लिए महावीर जयंती एक आध्यात्मिक अवसर है. भगवान महावीर ने सभी को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. उनकी कठिन तपस्या एवं साहस को अपने जीवन में उतारने की जरूरत सभी को है. प्रधानाचार्य गिरिधारी दलाई ने कहा कि लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होने वाला ही भगवान महावीर बन सकता है. बच्चों को शांति, संयम और सद्भावना से जुड़े भगवान महावीर के संदेश बताये.
राजगांगपुर : जैन समाज ने श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी महावीर जयंती
शहर के जैन धर्मावलंबियों ने गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी. कार्यक्रम के माध्यम से जैन समाज ने महावीर जयंती पर सत्य, अहिंसा, और संयम के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा की राजगांगपुर शाखा एवं महिला शाखा द्वारा भव्य शोभायात्रान निकाली गयी. इसमें जैन समाज के पुरुष-महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे. यह शोभायात्रा सरस्वती विद्या मंदिर कॉलोनी से लेकर स्टेशन पाड़ा तक गयी. तेरापंथ महिला मंडल की सदस्यों ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में राहगीरों में शरबत एवं पेयजल का वितरण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष हेमंत कोठारी, महिला मंडल की अध्यक्ष पिंकी जैन सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा.
राउरकेला : श्री जैन युवक मंडल ने शरबत व सेव-बूंदी का किया वितरण
महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को श्री जैन युवक मंडल ने उदितनगर पेट्रोल पंप के सामने एक मेगा सरबत और सेव-बूंदी वितरण का आयोजन किया. जिसमें लगभग 5000 गिलास शरबत और 1000 पेटी सेव-बूंदी का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में कीर्ति हेमानी, मनीष वोरा, जमीर शाह, संजेश सांघवी, विशाल वोरा, चिराग सांघवी, उमंग सांघवी, रुषभ सांघवी, उर्मिष मेहता, वैभव लाखानी, चिंतन सांघवी, नकुल शाह शामिल थे.
झारसुगुड़ा : सत्य, अहिंशा और शांति का मार्ग अपनाने का दिया संदेश
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती गुरुवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर स्थानीय झंडा चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सुबह से विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद सुबह नौ बजे मंदिर से भगवान महावीर की भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें जैन धर्म की महिलाएं व पुरुष के साथ अन्य धर्मों के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे. यह शोभायात्रा मंदिर से निकलकर मुख्यमार्ग, मंगल बाजार रोड, थाना गली से वापस मुख्यमार्ग होते हुए मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. शोभायात्रा में जैन धर्म के लोग भगवान महावीर स्वामी के गुणगान में भजन कीर्तन करते चल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है