Rourkela News: कोइड़ा थाना की पुलिस टीम ने चाकू की नोक पर लूट के मामले में चार अंतर जिला लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक चाकू, बाइक व 5500 रुपये नकद जब्त हुए हैं. सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
19 अगस्त को मालदा जंगल के पास हुई थी घटना
जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त की दोपहर नवीन कुमार यादव अपनी बाइक से सान इंदपुर माइंस से बीआइएल साइडिंग, जुरुड़ी जा रहे थे. जब वह मालदा जंगल के पास पहुंचे, तो उन्हें चार अज्ञात व्यक्तियों ने रोक लिया. यह लोग एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे. चारों ने चाकू दिखाकर धमकाया और नवीन से एक सोने का पेंडेंट, 6,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन छीन लिया. इसकी शिकायत पर काेइड़ा पुलिस जांच में जुटी थी. रविवार को कोइड़ा थाना अंचल के पाटमुंडा निवासी दिलीप पात्र (31), गोविंद सोनार (21), क्योंझर जिला के बड़बिल थाना अंचल के रुगुड़ी निवासी अजय नाइक उर्फ डोडा (27) और बड़बिल थाना अंचल के झाड़गांव, भद्रासाही निवासी सौभाग्य नायक उर्फ मंटू (19) को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया.
राजगांगपुर : झगड़े के बाद पत्नी ने पति पर किया हमला, गिरफ्तार
सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर इलाके में एक दंपती के बीच झगड़ा होने के बाद आक्रोशित महिला ने पति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर थाना क्षेत्र की कुटुनिया पंचायत क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. नतीजतन, दोपहर में जब पति घर में सो रहा था, पत्नी ने धारदार हथियार से गुप्तांग अंक काट दिया. घटना के बाद पति के परिजनों ने पत्नी की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा था. दोनों के ठीक होकर लौटने पर पति की भाभी ने मामले की सूचना थाना में दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

