Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस की टीम ने डकैती की याेजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घातक हथियार भी जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार डकैत घर, मकान या पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे. सूत्राें से सूचना मिलने के बाद प्लांट साइट थाना की गश्ती टीम ने सेक्टर-21 कांग्रेस भवन के पीछे छापेमारी कर इन्हें दबाेच लिया.
भुजाली, चाकू, लोहे की छड़ें व मुखौटा जब्त
प्लांट साइट थाना के एसआइ बीबी खटेई शनिवार-रविवार की आधी रात अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर-21 कांग्रेस भवन के पीछे खुले मैदान में कुछ लाेग घरों से लेकर दुकान व पेट्राेल पंप पर डकैती की योजना बना रहे है. पुलिस की टीम ने वहां पर सदलबल छापेमारी की. इस छापेमारी में डकैती की योजना बनाते पांच डकैतों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुद्वारा रोड निवासी रोहित सिंह (22), मालगोदाम, एफसीआइ बस्ती निवासी अभय चौधरी (26), नया बस स्टैंड, गुरुद्वारा रोड निवासी शंभू राम (24), गोपबंधुपाली इंदिरा नगर निवासी शेख ताज (19) और गोपबंधुपाली टिंगटांग बस्ती निवासी नितेश कुमार साहू (20) बतायी गयी है. उनके पास से भुजाली (कटी), चाकू, लोहे की तीन छड़ें और पांच काले रंग का मुखौटा बरामद किया गया हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानाें में कई मामले हैं दर्ज
इस डकैती की योजना बनाने के मामले में गिरफ्तार रोहित सिंह के खिलाफ प्लांट साइट थाना में आधा दर्जन संगीन मामले, अभय चौधरी पर उदितनगर थाना में दो तथा छेंड थाना में एक संगीन मामला दर्ज है. वहीं आरोपी शंभू राम पर प्लांट साइट थाना में 15 संगीन मामले, शेख ताज पर एक मामला दर्ज है, जबकि अन्य एक आरोपी नितेश कुमार के खिलाफ अभी तक किसी भी थाना में कोई भी मामला दर्ज होने की सूचना नहीं है.न्यू बस स्टैंड से युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहा युवक गिरफ्तार
प्लांट साइट पुलिस की टीम ने रविवार को न्यू बस स्टैंड परिसर से एक युवक का मोबाइल फोन छीनकर भागे आरोपी को शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर पीड़ित को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बिसरा थाना अंतर्गत कडल्का गांव निवासी अर्पित मडकी (20) रविवार काे न्यू बस स्टैंड में गया था. वहां पर सुबह 10 बजे वह लघुशंका के लिए जा रहा था. उसी समय छेंड थाना अंचल के कलिंग विहार की किसान बस्ती निवासी सुब्रत शुभ्राजीत ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गया. इस पर्स में 1500 रुपये व एक मोबाइल फोन था. इसकी शिकायत होने पर प्लांट पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की तथा रविवार को ही आरोपी काे गिरफ्तार कर पर्स बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

