Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अग्निशमन सेवा विभाग की ओर से चल रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह- 2025 के उपलक्ष्य में विभिन्न लक्षित आबादी को लक्ष्य बनाकर इस्पात नगरी के विभिन्न स्थानों पर आग से बचाव पर प्रदर्शन आयोजित किये गये. जंग्यासेनी, सेक्टर-17 में जन जागरूकता सह बचाव प्रदर्शन का आयोजन किया गया. लगभग 60 गृहणियों के एक समूह को विभिन्न अग्निशमन एवं बचाव तकनीकों के साथ-साथ एलपीजी गैस सिलिंडर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ व्यावहारिक प्रदर्शनों के माध्यम से विभिन्न अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और अनुप्रयोग के बारे में शिक्षित किया गया.
200 स्कूली बच्चों ने मॉक ड्रिल देखा
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 में अग्निशमन एवं बचाव प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा-9 से 12 तक के लगभग 200 स्कूली छात्रों ने भाग लिया. इसी तरह का एक और प्रदर्शन होम एंड होप, सेक्टर-17 में आयोजित हुआ, जिसमें 60 से अधिक दिव्यांग छात्रों को अग्निशमन तकनीक सिखायी गयी.
आरएसपी अग्निशमन विभाग की छह टीमों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
अग्निशमन सेवा समूह ने हाल ही में अग्निशमन सेवा प्रशिक्षण केंद्र में मेडली फायर ड्रिल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. अग्निशमन विभाग के कर्मियों वाली छह टीमों- जिसमें सेंट्रल फायर स्टेशन, मॉडर्नाइजेशन फायर स्टेशन, सीसीडी फायर स्टेशन, रोलिंग मिल्स फायर स्टेशन, प्रिवेंटिव सेक्शन और प्रशिक्षण, रखरखाव और कार्यालय अनुभागों की एक संयुक्त टीम शामिल थी. प्रतिभागियों को अग्निशमन, बचाव अभियान, करछुल उठाना, डमी उठाना और लक्ष्य मारना से जुड़े एक नकली आपातकालीन परिदृश्य दिया गया था. प्रतियोगिता एक निर्दिष्ट प्रारंभिक रेखा से शुरू हुई, जिसमें अग्नि लक्ष्य निर्धारित किये गये थे. पहली से अंतिम सीटी तक सबसे कम समय में पूरे ड्रिल को पूरा करने वाली टीम, जिसमें सभी उपकरणों को समेटना भी शामिल था, को विजेता घोषित किया गया. आरएसपी की अग्निशमन सेवा टीम ने महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) जेबी पटनायक और उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) एम सोनकुसरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किये. प्रशिक्षण सुकदेव गोस्वामी (उप प्रबंधक, अग्निशमन सेवाएं) और उनकी टीम द्वारा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

