16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: संबलपुर विधायक के बयान पर सदन में बीजद व कांग्रेस का हंगामा, प्रथमार्ध में तीन बार स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा में सोमवार को विपक्षी विधायकों के हंगामे के कारण गृह कार्य बार-बार स्थगित करना पड़ा.

Bhubaneswar News: ओडिशा विधानसभा में सोमवार को विपक्षी विधायकों के हंगामे के कारण गृह कार्य बार-बार स्थगित करना पड़ा. विधानसभा की प्रथमार्ध की बैठक में विधायकों की नारेबाजी और हंगामे के कारण प्रश्नकाल सहित अन्य कार्य नहीं हो पाये. विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही प्रथमार्ध में तीन बार स्थगित करनी पड़ी. शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने प्रश्नकाल का कार्यक्रम शुरू करना चाहा, लेकिन बीजद व कांग्रेस के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे.

बीजद विधायकों ने बयान को बताया विभाजनकारी

बीजद विधायकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा संबलपुर विधायक जय नारायण मिश्र की ओर से पिछले दिनों दिये गये बयान को विभाजनकारी बताते हुए इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया. विधायकों के हाथ में प्लेकार्ड थे, जिनमें विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ चेतावनी दी गयी थी. इधर कांग्रेस के विधायक भी हाथों में पोस्टर लेकर राज्य में महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में नारेबाजी व हंगामा करते नजर आये. भाजपा के वरिष्ठ विधायक मिश्रा ने शनिवार को कहा था कि 1936 में कोसल क्षेत्र का ओडिशा का हिस्सा बनना एक ऐतिहासिक भूल थी. उन्होंने एक समारोह में कहा था कि ओडिशा के गठन के दौरान कोसल का विलय एक गलती थी. हमें नजरअंदाज किया गया.

विधानसभा अध्यक्ष के अनुरोध का नहीं दिखा असर

ओडिशा विधानसभा की सुरमा पाढ़ी ने विपक्षी विधायकों से विधानसभा के कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद विरोधी विधायकों ने हंगामा किया. कांग्रेस विधायक महिला सुरक्षा के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे. इन विधायकों ने बार-बार विधानसभा अध्यक्ष के पोडियम के पास जाकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति पोडियम पर चढ़ने का प्रयास करते दिखे और सुरक्षा कर्मी उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष ने बार-बार विपक्षी विधायकों से अपनी सीट पर जाकर सदन के कामकाज में सहयोग करने का निवेदन किया. लेकिन विपक्षी विधायकों ने हंगामा जारी रखा. इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने पहले 12:09 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया. 12:09 बजे जब सदन फिर से शुरू हुआ, तो समान स्थिति देखी गयी. फिर से गृह कार्य को 1:00 बजे तक स्थगित किया गया. एक बजे जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने सदन को शाम के चार बजे तक स्थगित कर दिया.

पूर्व मंत्री अनंत दास के निधन पर शोक प्रस्ताव पास

पूर्व मंत्री अनंत दास के निधन पर सोमवार को ओडिशा विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित किया गया. जैसे ही विधानसभा में गृह कार्य शुरू हुआ, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव को आमंत्रित किया. उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने पूर्व मंत्री अनंत दास के निधन पर शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. विपक्षी दल के नेता नवीन पटनायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कडाम ने भी इस शोक प्रस्ताव का समर्थन किया. इसके बाद, पूर्व मंत्री की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और शोक प्रस्ताव पारित किया गया. पूर्व मंत्री और बीजद के वरिष्ठ नेता अनंत दास का रविवार सुबह भुवनेश्वर स्थित उनके निवास पर निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.

कांग्रेस ने उठाये सवाल

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा के सदस्य जयनारायण मिश्रा की टिप्पणी को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ‘चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक खबर साझा की, जिसमें दावा किया गया कि जब एक कार्यक्रम में राज्य गीत ‘बंदे उत्कल जननी’ गाया गया तो मिश्रा खड़े नहीं हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel