Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की इकाई की ओर से इसके परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा औपचारिक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. सीआइएसएफ के उप महानिदेशक रतन कुमार मंच पर उपस्थित थे.
इस्पात संयंत्र कर्मीसमूह के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया
सीआइएसएफ कर्मियों को बधाई देते हुए श्री वर्मा ने देश भर में उद्योगों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. उन्होंने परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों और विरासत स्मारकों की सुरक्षा सहित विशिष्ट बल की विविध जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला. आरएसपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई को विस्तारित आरएसपी परिवार का एक अभिन्न अंग मानते हुए उन्होंने इसके सदस्यों से संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस्पात संयंत्र कर्मीसमूह के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया. उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई की गतिविधियों को और मजबूत करने में पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया.
चुनौतियों से निबटने के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया
रतन कुमार ने अपने स्वागत भाषण में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की उपलब्धियों को रेखांकित किया और उभरती चुनौतियों से निबटने के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने प्रभावी और कुशल संयंत्र सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपने अटूट समर्थन के लिए आरएसपी प्रबंधन की भी सराहना की. श्री कुमार ने इस अवसर पर श्री वर्मा को सम्मानित भी किया. विशेषतः प्रशिक्षित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डॉग स्क्वायड द्वारा परेड में की गयी विभिन्न गतिविधियां कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण थीं. कार्यक्रम का समापन अशोक जलवानिया द्वारा प्रस्तुत औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, सीआइएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अशोक जलवानिया, आरएसपी और सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

