20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

महाराष्ट्र में आज होगा एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार, 14-15 चेहरों को किया जा सकता है शामिल

एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद पर और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 40 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. शिंदे का समर्थन करने वाले और पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे प्रहर जनशक्ति पक्ष के ओमप्रकाश काडू को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

मुंबई : महाराष्ट्र में आज मंगलवार को एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए आज सुबह करीब 11 बजे राजभवन में आयोजित होने वाले समारोह में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. मीडिया की रिपोर्ट में इस बात की चर्चा की जा रही है कि नए मंत्रिमंडल में शिवसेना के बागी गुट और भाजपा के करीब 14-15 नेताओं को शामिल किया जा सकता है. खबर यह भी है कि महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे शिवसेना के बागी विधायकों को मंगलवार को एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार में भी जगह मिल सकती है. पूर्व मंत्री उदय सामंत, संदीपन भुमरे, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल और शंभुराज देसाई का नाम बागी गुट से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के तौर पर चल रहा है.

उद्धव सरकार गिरने के 40 दिन बाद हो रहा है मंत्रिमंडल का विस्तार

बता दें कि कि एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद पर और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 40 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है. शिंदे का समर्थन करने वाले और पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे प्रहर जनशक्ति पक्ष के ओमप्रकाश काडू को भी नये मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. शिंदे गुट के विधायकों ने कहा कि मंगलवार सुबह वे राज्य सरकार के सहाद्री अतिथि गृह में मिलेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्वाह्न 11 बजे का समय तय किया गया है. यह समारोह राजभवन में होगा. ठाकरे मंत्रिमंडल में मंत्री रहे एक बागी विधायक ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से अबतक कोई सूचना नहीं मिली है. कल सुबह की बैठक में ही स्थिति स्पष्ट होगी.

मंत्रियों के नामों पर अभी नहीं किया गया है फैसला

शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व में पार्टी से बगावत कर दी थी, जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार जून में गिर गई थी. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की थी शपथ ली थी, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को उप मुख्यमंत्री बनाया था. शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में करीब 12 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार शाम को नांदेड़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों पर अंतिम फैसला सोमवार देर रात या मंगलवार को लिया जाएगा.

Also Read: Eknath Shinde News: कब होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार? सीएम एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी
मुंबई में फडणवीस के आवास पर देर शाम बुलाई गई बैठक

वहीं, खबर यह भी है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वालों के नामों पर चर्चा करने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई आवास पर सोमवार की देर शाम को बैठक की. समझा जाता है कि राजभवन में शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप देने के अलावा, भाजपा नेताओं ने मुंबई और अन्य शहरों में महत्वपूर्ण निकाय चुनावों तथा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की जाने वाली संगठनात्मक नियुक्तियों पर चर्चा की.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें