14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोड़ों का दर्द, सूजन, त्वचा रोग…सब छूमंतर, बेहद काम की हैं इस पेड़ की पत्तियां, बस जान लें इस्तेमाल का तरीका

Sheesham Leaves For Benefits: शीशम के पेड़ की पत्तियां सिर्फ पेड़ की लकड़ी जितनी ही नहीं, बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं में भी लाभकारी हैं. ये पत्तियां जोड़ों के दर्द, सूजन, त्वचा रोग, पाचन समस्याओं और हल्के बुखार में राहत देती हैं. जानें इनका सही उपयोग और सावधानियां.

Sheesham Leaves For Benefits: आयुर्वेद और देसी चिकित्सा में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका उपयोग सदियों से स्वास्थ्य के लिए किया जाता रहा है. इन्हीं में से एक है शीशम का पेड़. लेकिन आमतौर पर लोग शीशम की लकड़ी को बहुत उपयोगी और कीमती मानते हैं. इसकी वजह ये है कि इस पेड़ की लकड़ी टिकाऊ होने के साथ साथ मजबूत भी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस पेड़ की लकड़ी के साथ साथ इनकी पत्तियां भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है. आयुर्वेद और लोक चिकित्सा में भी इसका उल्लेख है. आइये जानते हैं इसके क्या क्या लाभ हैं.

सूजन और जोड़ों के दर्द में राहत

आयुर्वेद के अनुसार शीशम की पत्तियों में सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं. पत्तियों का लेप बनाकर लगाने से जोड़ों के दर्द, मोच और हल्की सूजन में राहत मिल सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इसका प्रयोग किया जाता है.

Also Read: वजन कम करना है और चावल भी नहीं छोड़ना चाहते? ये वाला खा लें मोम की तरह पिघल जाएगी चर्बी

त्वचा के रोगों में उपयोगी

शीशम की पत्तियों का रस या पेस्ट फोड़े-फुंसी, खुजली और छोटे घाव में लाभकारी माना जाता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं.

पाचन तंत्र के लिए सहायक

लोक मान्यताओं के अनुसार शीशम की पत्तियों का काढ़ा सीमित मात्रा में लेने से पेट दर्द, गैस और हल्के दस्त जैसी समस्याओं में राहत मिल सकती है.

बुखार में भी होता है इस्तेमाल

कुछ इलाकों में शीशम की पत्तियों का काढ़ा सामान्य बुखार और शरीर दर्द में भी उपयोग किया जाता है. हालांकि इसे घरेलू उपाय के तौर पर ही देखा जाता है.

कृमिनाशक गुण

आयुर्वेद में शीशम की पत्तियों को पेट के कीड़ों को नियंत्रित करने वाला भी माना गया है. यही वजह है कि पारंपरिक चिकित्सा में इसका उपयोग किया जाता रहा है.

सावधानी भी जरूरी

  • विशेषज्ञों के अनुसार, शीशम की पत्तियां औषधीय जरूर हैं, लेकिन अधिक मात्रा में सेवन से बचना चाहिए.
  • गर्भवती महिलाएं और बच्चे बिना डॉक्टर की सलाह इसका प्रयोग न करें
  • किसी गंभीर बीमारी में केवल घरेलू उपायों पर निर्भर न रहें

Also Read: Urad Dal Halwa Recipe in Hindi: डिलीवरी के बाद जरूर खाएं, उड़द दाल के हलवे की खास पौष्टिक रेसिपी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel