Dhanbad News: धनबाद, 24 दिसंबर की सर्द रात में प्रभु यीशु का आगमन होनेवाला है. मसीही भाई बहन इसे लेकर उत्साहित हैं. सभी आनंदित होकर क्रिसमस की तैयारी कर रहे हैं. गिरिजा घरों में भी क्रिसमस को लेकर रंग रोगन के साथ प्रभु के आगमन को लेकर चरनी तैयार की जा रही है. चर्च के हॉल को रंग-बिरंगे लाइटस से सजाने की तैयारी की जा रही है. संत एंथोनी चर्च व संत मैरी चर्च के यूथ घर-घर जाकर कैरल सांग गाकर प्रभु यीशु के आगमन का संदेश दे रहे हैं.
24 दिसंबर को होगी मिड नाइट सर्विस :
संत एंथोनी चर्च व संत मैरी चर्च में 24 दिसंबर की रात्रि को मिड नाइट सर्विस प्रारंभ होगी. चर्च के फादर द्वारा चरनी को आशीष देने के साथ ही मिस्सा प्रार्थना होगी. चर्च के हॉल में फादर क्रिसमस का संदेश देंगे. रात्रि बारह बजते ही चर्च की घंटियां बजने के साथ ही प्रभु यीशु के आने का संदेश गूंजेगा. फादर हाथ में बालक यीशु को लेकर सभी को हैप्पी क्रिसमस कह कर विश करेंगे. उसके बाद मसीही भाई बहन बालक यीशु के हाथ को चूमकर क्रिसमस की खुशियां मनायेंगे. 25 दिसंबर की सुबह चर्च में मिस्सा प्रार्थना होगी.प्रेम का संदेश बांटे : फादर कुजूर
संत एंथोनी चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने कहा कि क्रिसमस प्रेम का संदेश ले कर आ रहा है. सभी प्रेम व खुशियां बांटें. हमारे प्रभु आनेवाले हैं. उनके स्वागत की तैयारी आनंद व उत्साह से करें.21 को चौथा एडवेंड संडे :
21 दिसंबर को चौथा व अंतिम एडवेंट संडे है. क्रिसमस के आने से पहले चार रविवार को एडवेंट संडे मनाया जाता है. जहां फादर विशेष संदेश देकर क्रिसमस की उपयोगिता बताते हैं. साथ ही संत एंथोनी चर्च में 21 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग की तैयारी की गयी ही. दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा. फादर क्रिसमस का संदेश देंगे. यूथ द्वारा क्रिसमस सांग पर परफॉर्म किया जायेगा.सांता क्लॉज आया है, संग खुशियां अपने लाया है…
धनबाद.
ईसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी है. कोयलांचल का बाजार क्रिसमस गिफ्ट शांति दूत सांता क्लॉज, स्नो मैन, म्यूजिकल चरनी एवं क्रिसमस आइटम से सज गया है. व्यवसायियों की मानें तो इस बार सांता क्लॉज के साथ ही स्नो मैन की भी मांग है. इसके अलावा क्रिसमस ट्री, गोल्डेन, सिल्वर स्टार, सांता कैप, सांता मास्क, छोटे बच्चों से लेकर युवाओं के लिए सांता ड्रेस, चरनी सेट, वॉल हैंगिग, एंड स्पेशल चॉकलेट क्रिसमस के लिए विशेष रूप से बाजार में मिल रहे हैं. हैप्पी क्रिसमस मैरी क्रिसमस स्टीकर के साथ बाजार में छोटा सांता से लेकर बड़ा सांता उपलब्ध है. बटन दबाते ही सांता हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस, जिंगल बेल जिंगल बेल बोलते हुए ताल मिलाते नजर आयेंगे. सभी के चहेते सांता की डिमांड बढ़ गयी है. वहीं स्नो मैन भी खूब पसंद किये जा रहे हैं.गिफ्ट आइटम की मांग : क्रिसमस के अवसर पर पहली डिमांड सांता की होती है. गिफ्ट आइटम भी खरीदे जा रहे हैं. क्रिसमस ट्री और स्नो पाइन ट्री लोगों को खूब लुभा रहे हैं. स्नो मैन स्टेच्यू, जीसस स्टेच्यू मदर मैरी स्टेच्यू की भी मांग है. टैडी सांता गिफ्ट देने के लिए खरीदे जा रहे हैं. गोल्डेन और सिल्वर स्टार भी खरीदे जा रहे हैं.
[डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

