Dhanbad News: संवाददाता, धनबाद. बरमसिया फ्लाइओवर को 20 दिसंबर से चालू कर दिया जायेगा. रेलवे की ओर से फ्लाइओवर की मरम्मत कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रिटनिंग वॉल का काम पूरा होने के बाद ऊपर से ढाली गयी पीसीसी की क्यूरिंग की जा रही है. इसके बाद वाहनों के लिए इसे खोल दिया जायेगा. इसके चालू होने के बाद बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर वाहनों का लोड कम होगा. जाम झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
छोटे वाहनों का होगा प्रवेश :
फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद पहले छोटे वाहनों का प्रवेश शुरू किया जायेगा. बाद में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए खोला जायेगा.पांच नवंबर से चल रहा है काम : पांच नवंबर से बरमसिया फ्लाइओवर पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा कर रिटनिंग वॉल की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया. फ्लाइओवर को 20 दिसंबर तक चालू करने की डेडलाइन तय की गयी है. बीते दिनों उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान 15 दिनों के भीतर बरमसिया फ्लाइओवर को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोलने की बात कही थी. लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण फ्लाइओवर को बंद ही रखा गया. हालांकि इस दौरान लोग पैदल आना-जाना कर रहे हैं.
अप्रोच रोड में ढलाई का काम भी पूरा कर लिया गया है. इसकी क्यूरिंग की जा रही है. इसमें संकेतक, रेलिंग और अंतिम फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. करीब 43 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे की ओर से फ्लाइओवर की मरम्मत करायी जा रही है.कोट
बरमसिया फ्लाइओवर में अप्रोच रोड की ढलाई के बाद इसकी क्यूरिंग की जा रही है. 20 तक इसे चालू कर दिया जायेगा.अखिलेश मिश्र, डीआरएम धनबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

