20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व छात्रा से यौन शोषण के आरोप में आईआईटीएम के रिटायर्ड सुरक्षा अधिकारी अरेस्ट, पूर्व निदेशक पर जांच

प्राथमिकी के अनुसार, छात्रा ने 2015 में आईआईआईटीएम में एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था. एसपी के मुताबिक, छात्रा ने आरोप लगाया है कि 2017 में जब वह अपनी डिग्री लेने ग्वालियर पहुंची, तब आईआईआईटीएम के तत्कालीन सिक्योरिटी अफसर दिनेश द्विवेदी उसे संस्थान में नौकरी दिलाने के बहाने एक फ्लैट में ले गए.

ग्वालियर : मध्य प्रदेश (एमपी) में ग्वालियर में एबीवी-आईआईआईटीएम के एक रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर को पूर्व छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इसी संस्थान के एक पूर्व निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंध संस्थान (एबीवी-आईआईआईटीएम) के रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर दिनेश द्विवेदी को उत्तर प्रदेश के इटावा से गिरफ्तार किया गया.

पूर्व छात्रा का क्या है आरोप?

ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने कहा कि शिकायतकर्ता छात्रा मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है. प्राथमिकी के अनुसार, छात्रा ने 2015 में आईआईआईटीएम में एमटेक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था. एसपी के मुताबिक, छात्रा ने आरोप लगाया है कि 2017 में जब वह अपनी डिग्री लेने ग्वालियर पहुंची, तब आईआईआईटीएम के तत्कालीन सिक्योरिटी अफसर दिनेश द्विवेदी उसे संस्थान में नौकरी दिलाने के बहाने एक फ्लैट में ले गए. प्राथमिकी के हवाले से एसपी ने बताया कि द्विवेदी ने उससे नौकरी के बदले पांच लाख रुपये की मांग की और तब उन्होंने फोन पर आईआईआईटीएम के तत्कालीन निदेशक से उसकी बात भी कराई थी.

नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म का आरोप

एसपी के अनुसार, बाद में द्विवेदी ने कथित तौर पर छात्रा को नशीला पेय पिलाकर फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद द्विवेदी ने लंबे समय तक उसका बार-बार यौन शोषण किया. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उसने नौकरी दिलाने के वादे पर द्विवेदी को 3.60 लाख रुपये का भुगतान भी किया था, लेकिन जब उन्होंने छात्रा को ब्लैकमेल करना जारी रखा तो छात्रा ने हजीरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Also Read: मध्य प्रदेश में बिना ब्याज के दिए गए 14,428 करोड़ रुपये के फसल ऋण, 73.69 लाख किसानों को फसल बीमा
रिटायर्ड अफसर पर केस दर्ज

एसपी सांघी ने कहा कि द्विवेदी और आईआईआईटीएम के पूर्व निदेशक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है. सांघी के मुताबिक, दिनेश द्विवेदी को इटावा से गिरफ्तार कर लिया गया और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि शिकायतकर्ता ने जिस व्यक्ति से फोन पर बात करने का दावा किया है, वह आईआईआईटीएम के तत्कालीन निदेशक थे या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें