29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मध्य प्रदेश में बिना ब्याज के दिए गए 14,428 करोड़ रुपये के फसल ऋण, 73.69 लाख किसानों को फसल बीमा

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सरकार की ओर से बिना किसी ब्याज के मध्य प्रदेश के किसानों को करीब 14,428 करोड़ रुपये के फसली ऋण उपलब्ध कराया गया, जो पिछले साल की तुलना में करीब 11 फीसदी अधिक है.

भोपाल : किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार की ओर से बिना किसी ब्याज के करीब 14,428 करोड़ रुपये के फसल ऋण उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही, सरकार ने करीब 73.69 किसानों को फसल बीमा की राशि का भुगतान भी किया गया है. सरकार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रदेश में सिंचित क्षेत्र के विस्तार के लिए करीब 11 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है. हालांकि, फिलहाल प्रदेश में 1.8 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

शिवराज ने बेतुल में बांटे फसल बीमा की रकम

बेतुल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि का वितरण करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि जब कमलनाथ की सरकार आई किसान की फसलें बर्बाद होने पर मुआवजा तो छोड़ दीजिए, कई जगह सर्वे तक नहीं कराया गया.


फसलों का उत्पादन 6 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश में कृषि क्षेत्र में विस्तार होने से फसलों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश में कृषि क्षेत्र में विस्तार होने से फसलों का उत्पादन बढ़कर 6 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक हो गया है. इसके साथ ही, किसानों को कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से बिना किसी ब्याज के फसली ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

किसानों को दिए गए 14,428 करोड़ रुपये के ऋण

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सरकार की ओर से बिना किसी ब्याज के मध्य प्रदेश के किसानों को करीब 14,428 करोड़ रुपये के फसली ऋण उपलब्ध कराया गया, जो पिछले साल की तुलना में करीब 11 फीसदी अधिक है. इसके अलावा, किसानों को व्यावसायिक खेती के लिए सरकार की ओर से आर्थिक संसाधन के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

1.8 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई

आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में सरकारी स्तर पर सिंचित क्षेत्र बढ़कर करीब 43 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने आगामी वर्षों में मध्य प्रदेश के सिंचित क्षेत्र को बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हालांकि, प्रदेश में निजी और सरकारी स्तर पर तकरीबन 1.8 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की सिंचाई की जा रही है.

2022 में शुरू होगा 11 सिंचाई परियोजनाओं का काम

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2022 के लिए करीब 11 सिंचाई परियोजनाओं के काम को शुरू करने की मंजूरी दी है. इन 11 सिंचाई परियोजनाओं का काम पूरा हो जाने के बाद प्रदेश में तकरीबन 1.62 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र की वृद्धि हो जाएगी.

Also Read: एमपी में जैविक खेती के जरिए कृषि उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि, किसानों की आमदनी के लिए कदम उठा रहे शिवराज
73.69 लाख किसानों को फसल बीमा रकम का भुगतान

इसके अलावा, मध्य प्रदेश में करीब 73,69,000 किसानों को फसल बीमा की रकम का भुगतान किया जा चुका है. साथ ही, किसानों की फसलों उचित कीमत दिलाने के लिए सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की जा रही है. इसके साथ ही, किसानों को मंडियों के बाहर फसलों की बिक्री करने के लिए सरकार की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें