बंदगांव.
बंदगांव बाजार में आयोजित मंडा मेला का समापन मंगलवार को हुआ. इस मौके पर भोक्ताओं ने भगवान शिव व पार्वती के प्रति आस्था दिखायी. भोक्ताओं ने दहकते अंगारों पर चलकर शिवभक्ति दिखायी. इसे देख हरकोई हतप्रभ रह गये. मंडा मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि झामुमो नेता सन्नी उरांव शामिल हुए. इस मौके पर शिव-पार्वती मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मौके पर सन्नी उरांव ने भी मंदिर में भगवान शिव व पार्वती के समक्ष माथा टेक पूजा अर्चना की. क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर सन्नी उरांव ने कहा कि बंदगांव का ऐतिहासिक मंडा मेला पूरे जिला में विख्यात है. मंडा मेला में हमारे झारखंड की संस्कृति झलकती है. इस अवसर पर सोमवार रात छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रासबिहारी मुंडा, किशुन मछुआ, लक्ष्मी नारायण सिंहदेव, विवेक सिंह उर्फ विक्की, राजकुमार, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र मछुवा, कुदलदीप कुमार, बिशु पाहन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है