चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के वार्ड संख्या तीन में आम के पेड़ से गिरने से युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या दो कुदलीबाड़ी निवासी दीनू गोप (45) आम तोड़ने के लिए वार्ड संख्या तीन, हरिजनबस्ती के समीप बबलू लोहार के घर गया था. यहां पर रविवार दोपहर पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. तभी अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ा. पेड़ से गिरने पर उसके सीने में गंभीर चोट लगी. बबलू लोहार ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बबलू लोहार ने बताया कि दीनू गोप कुदलीबाड़ी में रहता है. वह गांव के तीन बच्चों को लेकर आम तोड़ने के लिए उसके घर आया था. पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ ही रहा था कि अचानक गिर गया. गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया. अस्पताल लाया, तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है