सीकेपी. एडीजीपी आलोक राज के साईं भजनों पर झूमते रहे श्रोता
Advertisement
करूं अर्चना साईंं, जीवन है अनमोल…
सीकेपी. एडीजीपी आलोक राज के साईं भजनों पर झूमते रहे श्रोता एडीजीपी आलोक राज व शास्त्रीय संगीत के शिक्षक अशोक कुमार प्रसाद सम्मानित चक्रधरपुर : ऐ साईं नाथ, ए दया नाथ, तू करूणा के सागर हो.., साई बेड़ा पार करेगा.., करूं अर्चना साई, जीवन है अनमोल…, साईंनाथ के दो अच्छर में.., सुना है साईं तेरा […]
एडीजीपी आलोक राज व शास्त्रीय संगीत के शिक्षक अशोक कुमार प्रसाद सम्मानित
चक्रधरपुर : ऐ साईं नाथ, ए दया नाथ, तू करूणा के सागर हो.., साई बेड़ा पार करेगा.., करूं अर्चना साई, जीवन है अनमोल…, साईंनाथ के दो अच्छर में.., सुना है साईं तेरा कृपा जैसे मधुर भजनों पर श्रोताओं व साईं भक्तों को सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत एवं भजन गायक बिहार के एडीजीपी आलोक राज ने झूमने पर मजबूर कर दिया. श्री राज शनिवार को चक्रधरपुर साईं देवस्थान मंदिर में श्रीश्री साईं भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में अपना भजना सुना रहे थे.
भजन संध्या शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक चली. इस दौरान श्रोता सुरों में खोये रहे. कार्यक्रम से पूर्व साईं देवस्थान के प्रमुख गोविंद दोदराजका व आदर्श दोदराजका ने एडीजीपी श्री राज व शास्त्रीय संगीत के शिक्षक अशोक कुमार प्रसाद को सम्मानित किया. तत्पश्चात भजनों का सिलसिला शुरू हुआ. कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के शिक्षक अशोक प्रसाद ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों से श्रोताअों को मंत्रमुग्ध किया. भजन संध्या कार्यक्रम में शहर के सैकड़ों साईंभक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी थी. साई भजनों से मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement