30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजलीबाड़ी में सम्मानित हुए मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थी

देश को सशक्त बनाने के लिए बेटियों को शिक्षित होना जरूरी: लकड़ा चक्रधरपुर : बेटियां हैं तो कल है. एक बेटी पढ़ती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है. बेटियां कल की मां है. इसलिए बेटियों को समाज व देश को सशक्त बनाने के लिए शिक्षित करना बेहद जरूरी है. बेटियां पढ़ेंगी, तभी तो समाज […]

देश को सशक्त बनाने के लिए बेटियों को शिक्षित होना जरूरी: लकड़ा

चक्रधरपुर : बेटियां हैं तो कल है. एक बेटी पढ़ती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है. बेटियां कल की मां है. इसलिए बेटियों को समाज व देश को सशक्त बनाने के लिए शिक्षित करना बेहद जरूरी है. बेटियां पढ़ेंगी, तभी तो समाज को राह दिखाएंगी. उक्त बातें भूमि सुधार उप समाहर्ता सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट विनय मनीष आर लकड़ा ने कही.
वे बुधवार को मिशन एक प्रयास के तत्वावधान में वार्ड संख्या दो स्थित कुजलीबाड़ी में मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुदलीबाड़ी की बच्चियों ने मैट्रिक की परीक्षा पास कर पिछड़े समाज को आईना दिखाने का काम किया है. ऐसी बेटियों पर हमें गर्व है. समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् केशव मिश्र, समाजसेवी विनोद भगेरिया, वार्ड पार्षद प्रीति होरो ने भी संबोधित किया.
कुदलीबाड़ी में निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने वाली छात्रा दशमा गागराई, नाथूराम गागराई, दुर्गी संवैया, गुड़िया गोप और मंगला हांसदा ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की. इन विद्यार्थियों के अलावा दसवीं की कोचिंग देने वाले स्वयं शिक्षक रवि शंकर दे को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. मौके पर तपस्विनी कुमारी, वीरू लमाय, शुभम दे, सूरज दास , बुद्धू गागराई, शंकर सुंडी, चंद्रमोहन बोदरा, गोपाल, जेएलएन कालेज छात्रसंघ के सचिव रवि सागर, मिशन एक प्रयास के सदस्य सह समाजसेवी राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.
रोजेदार को फहाशी व बेहयाई से दूर रहना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें