पुरानीबस्ती : एक के बाद एक तीन घरों में चोरी, लोगों में आक्रोश
Advertisement
छत पर सोये थे लोग, सामान समेत हजारों रुपये की चोर
पुरानीबस्ती : एक के बाद एक तीन घरों में चोरी, लोगों में आक्रोश चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र के वार्ड-1 स्थित पुरानीबस्ती में अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में जवरात, मोबाइल समेत नगद की चोरी कर फरार हो गये. घटना सोमवार रात करीब दो से तीन बजे के बीच की है. घटना […]
चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र के वार्ड-1 स्थित पुरानीबस्ती में अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में जवरात, मोबाइल समेत नगद की चोरी कर फरार हो गये. घटना सोमवार रात करीब दो से तीन बजे के बीच की है.
घटना को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार पुरानीबस्ती निवासी अधिवक्ता राकेश मोदक के घर दो अज्ञात चोर देर रात करीब तीन बजे बाउंड्री वाल के सहारे घर में घुस गये. घर में रखे तीन कीमती मोबाइल (कीमत करीब 39 हजार) एवं पर्स में रखे नगद 10 हजार रुपये लेकर भाग गये. इसके बाद पुरानीबस्ती के जगन्नाथ मंदिर समीप निवासी प्रणव मिश्र की पुत्री अंजली मिश्र की 16 हजार की मोबाइल, जबकि रजत नंदा के घर से घड़ी व पर्स में रखे 18 सौ रुपये लेकर भाग गये.
बताया जा रहा है कि गरमी के कारण लोग अपने-अपने घर की छत पर सोये हुए थे. सुबह जब उठे तो घरों का सामान बिखरा पाया. जानकारी ने अनुसार तीनों घरों से हजारों रुपये का मोबाइल व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. लोगों में बढ़ती चोरी को लेकर आक्रोश व्याप्त है. वहीं घटना के बाद से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement