कुछ ने कार में, तो
Advertisement
भक्तोें पर मधुमक्खियों का हमला, 20 घायल
कुछ ने कार में, तो कुछ ने दरी अोढ़ कर बचायी जान गोइलकेरा का एक परिवार धाम में पहुंचा था बच्चे का मुंडन कराने वहीं सोमवारी को लेकर कर भी भक्तों की थी भीड़ गोइलकेरा : बाबा महादेवशाल धाम में भक्तों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे करीब 20 लोग घायल हो […]
कुछ ने दरी अोढ़ कर बचायी जान
गोइलकेरा का एक परिवार धाम में पहुंचा था बच्चे का मुंडन कराने
वहीं सोमवारी को लेकर कर भी भक्तों की थी भीड़
गोइलकेरा : बाबा महादेवशाल धाम में भक्तों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे करीब 20 लोग घायल हो गये. इस दौरान करीब दो घंटे तक धाम परिसर में मधुमक्खियों का आतंक कायम रहा. घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार सोमवार को लेकर भगवान शिव की पूजा करने श्रद्धालु धाम पहुंची थे. इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे गोइलकेरा के राजीव प्रसाद अपने बेटे का मुंडन कराने महादेवशाल गये हुए थे. उनके साथ परिचित व आस-पड़ोस के करीब 40 लोग भी धाम में मौजूद थे.
इस दौरान धाम परिसर स्थित शेमल के पेड़ पर लगे छत्ते से अचानक मधुमक्खियां सक्रिय हो उठी और धाम परिसर में मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. हमला होते ही धाम में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग तो अपने साथ लाये चारपहिया वाहन में छिप गये, तो कुछ लोग दरी ओढ़ कर बचने की कोशिश करते रहे. इस दौरान करीब दो घंटे तक मधुमक्खियाें का हमला जारी रहा. इस दौरान करीब 20 महिला व पुरुषों को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया. सभी घायलों ने गोइलकेरा पहुंचकर निजी डिस्पेंसरी में अपना इलाज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement