सोनुवा के गंगासाई निवासी प्रेम सिंह सुरीन पत्नी मादे सुरीन ने दिया कन्या शिशु को जन्म
Advertisement
सारंडा पैसेंजर में गर्भवती ने दिया नवजात को जन्म
सोनुवा के गंगासाई निवासी प्रेम सिंह सुरीन पत्नी मादे सुरीन ने दिया कन्या शिशु को जन्म जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित हावड़ा से सोनुवा लौट रहे थे दंपती लोटापहाड़ स्टेशन में आधे घंटे रूकी रही सारंडा पैसेंजर सोनुवा : चक्रधरपुर-सोनुवा के बीच स्थित लोटापहाड़ स्टेशन सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सारंडा पैसेंजर ट्रेन एक […]
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित
हावड़ा से सोनुवा लौट रहे थे दंपती
लोटापहाड़ स्टेशन में आधे घंटे रूकी रही सारंडा पैसेंजर
सोनुवा : चक्रधरपुर-सोनुवा के बीच स्थित लोटापहाड़ स्टेशन सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सारंडा पैसेंजर ट्रेन एक गर्भवती यात्री ने एक शिशु को जन्म दिया. इस कारण करीब आधे घंटे तक सारंडा पैसेंजर ट्रेन लोटापहाड़ स्टेशन रूकी रही. गर्भवती द्वारा शिशु को जन्म देने की सूचना मिलने पर लोटापहाड़ स्टेशन के स्टेशन मास्टर चक्रधरपुर कंट्रोल रूम के साथ-साथ सोनुवा स्टेशन मास्टर को को इसकी सूचना दी. ट्रेन के सोनुवा पहुंचने पर सोनुवा स्टेशन मास्टर के सहयोग से महिला व शिशु को सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने जच्चा व बच्चा दोनों को सुरक्षित व स्वस्थ्य बताया.
जानकारी के मुताबिक सोनुवा देवांवीर गांव गंगासाई निवासी प्रेम सिंह सुरीन पत्नी मादे सुरीन (20) के साथ हावड़ा से सोनुवा लौट रहे थे. सोनुवा आने के लिए चक्रधरपुर स्टेशन से जैसे ही चक्रधरपुर-सारंडा पैसेंजर ट्रेन खुली, पत्नी मादे सुरीन को प्रसव पीड़ा होने लगी. इस दौरान मादे सुरीन ने लोटापहाड़ स्टेशन पर एक कन्या शिशु को जन्म दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement