छात्रा ने छोटा नीमडीह के सानु के खिलाफ केस दर्ज कराया
Advertisement
छठी की छात्रा को डरा कर दो माह तक किया शोषण
छात्रा ने छोटा नीमडीह के सानु के खिलाफ केस दर्ज कराया स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा को जबरन नदी किनारे ले जाता था गुरुवार को स्कूल के बाद अपने साथ ले गया, रात नौ बजे घर के पास छोड़ भागा चाईबासा : चाईबासा में छठी की छात्रा को धमका कर दो माह से शोषण […]
स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा को जबरन नदी किनारे ले जाता था
गुरुवार को स्कूल के बाद अपने साथ ले गया, रात नौ बजे घर के पास छोड़ भागा
चाईबासा : चाईबासा में छठी की छात्रा को धमका कर दो माह से शोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता और उसके माता-पिता ने गुरुवार को चाईबासा सदर थाने में छोटा नीमडीह निवासी सानु मछुवा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार आरोपी सानु छात्रा को उसके परिवार वालों की हत्या की धमकी देता था. वहीं स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा को नदी किनारे ले जाकर छेड़छाड़ करता था. डर से छात्रा इसका विरोध नहीं करती थी.
गुरुवार को भी आरोपी छात्रा को धमका कर सुबह 10 बजे स्कूल छुट्टी होने के बाद अपने साथ ले गया. रात तक छात्रा घर नहीं पहुंची, तो उसके माता-पिता ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान रात्रि नौ बजे आरोपी युवक छात्रा को घर के पास पहुंचा कर भाग गया.
आरोपी फरार, पिता को थाने ले गयी पुलिस : माता-पिता ने छात्रा से पूछताछ की, तो उसने घटना की जानकारी दी. रात में उसके माता-पिता सदर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. पुलिस तुरंत छोटा नीमडीह पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस आरोपी के पिता छलिया मछुवा को पकड़ कर थाना ले गयी. शुक्रवार को पिता को यह कहकर छोड़ दिया गया कि बेटे को
सरेंडर कराओ.
आरोपी रिश्ते में पीड़िता का चचेरा भाई लगता है
हम गरीब हैं. सुबह होते ही पति-पत्नी मजदूरी करने चले जाते हैं. शाम को वापस लौटते हैं. घर में बच्चे रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर सानु मछुवा जान से मारने की धमकी देकर बेटी को अपने साथ ले जाता था.
पीड़ित छात्रा के माता-पिता
रिश्ते में सानु चचेरा भाई लगता है. वह दो माह से धमकी देकर छेड़छाड़ करता था. इसका विरोध करने पर उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी देता है. स्कूल छुट्टी होने के बाद घर नहीं जाने देता था. अपने साथ साइकिल में बैठाकर नदी किनारे ले जाता था. शाम को घर जाने के रास्ते में छोड़ देता था. उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्कूल छुट्टी होने के बाद 10 बजे साइकिल पर बैठाकर नदी किनारे ले गया. रात तक वहां बैठे रहे.
पीड़ित छात्रा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement