चाईबासा. अवैध बालू खनन के खिलाफ बालीडीह व बंडोडीह घाट में छापेमारी
Advertisement
खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ भागे माफिया
चाईबासा. अवैध बालू खनन के खिलाफ बालीडीह व बंडोडीह घाट में छापेमारी डीसी ने एसडीओ, सीओ व जिला खनन पदाधिकारी को दिया कार्रवाई का निर्देश ग्रामीणों ने रात को मारा छापा चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के बालीडीह घाट में बगैर नीलामी के धड़ल्ले से बालू का खनन किया जा रहा है. […]
डीसी ने एसडीओ, सीओ व जिला खनन पदाधिकारी को दिया कार्रवाई का निर्देश
ग्रामीणों ने रात को मारा छापा
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के बालीडीह घाट में बगैर नीलामी के धड़ल्ले से बालू का खनन किया जा रहा है. यह बालू घाट दोनों जिले को अलग करने वाली खरकई नदी में पड़ता है. सरायकेला-खरसावां मुख्यालय से यह घाट काफी दूर होने के कारण बालू माफिया धड़ल्ले से इसका लाभ उठा रहे है. बिना चालान के पूरी रात बालू का उठाव किया जा रहा है. शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे स्थानीय लोगों ने नदी घाट पर छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ. लोगों को देखकर बालू खनन कर ले जा रहे माफिया अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में छोड़कर फरार हो गये.
मामले की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला-खरसावा जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने एसडीओ, सीओ तथा जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. राजनगर थाना क्षेत्र के कुजू पंचायत में पड़ने वाले बालीडीह घाट में पिछले काफी समय से अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है. विभाग द्वारा कुजू पंचायत में पड़ने वाली बालीडीह व बंडोडीह बालू घाट की नीलामी नहीं की गयी है. सरायकेला-खरसवां जिले के उपायुक्त ने यहां पड़ने वाले बालीडीह व बंडोडीह बालू घाट की अब तक नीलामी नहीं होने के संबंध में खनन विभाग से रिपोर्ट तलब किया है.
मशीन लगाकर किया जा रहा था बालू का उठाव: मुखिया
कुजू की मुखिया जयश्री तियू की ओर से बार-बार इसका विरोध किये जाने के बावजूद इस दिशा में प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही थी. उनके मुताबिक इससे पहले नदी घाट में मशीन लगाकर बालू का उठाव किया जा रहा था. मामले में उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद खनन बंद हुआ. मशीन से खुदाई बंद होने के बाद माफिया अब बगैर नीलाम वाले घाटों से अवैध बालू का उठाव कर रहे है. रोजाना लगभग 100 ट्रैक्टर बालू की अवैध खुदाई कर बाजार में बेची जा रही थी.
जानकारी के अनुसार माफिया ट्रैक्टर के जरिये दो शिफ्ट में चालक रखकर दिन-रात बालू की अवैध खनन कर रहे थे. खनन विभाग की माने तो बालीडीह बालू घाट की कुल क्षेत्र 10 एकड़ में फैला हुआ है.
इस मामले में एसडीओ, सीओ व डीएमओ को जांच करने के लिये कहा गया है. किन परिस्थितियों में बालू घाट की नीलामी नहीं हुयी है, उसकी भी रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement