21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : ब्रेक फेल होने से ओवरलोड जीप पलटी, एक यात्री की मौत, 11 घायल

जोजोहातु के पास हुई दुर्घटना अंजेदबेड़ा निवासी गुरुवारी तामसोय की मौत जीप की छत पर सफर कर रहा यात्री वाहन के नीचे दबा सिका से लगिया साप्ताहिक हाट जा रहे थे लोग चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत जोजोहातु के पास गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक ओवरलोड जीप ब्रेक फेल होने के कारण सड़क के नीचे […]

जोजोहातु के पास हुई दुर्घटना अंजेदबेड़ा निवासी गुरुवारी तामसोय की मौत

जीप की छत पर सफर कर रहा यात्री वाहन के नीचे दबा
सिका से लगिया साप्ताहिक हाट जा रहे थे लोग
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत जोजोहातु के पास गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक ओवरलोड जीप ब्रेक फेल होने के कारण सड़क के नीचे पलट गयी जिससे उसकी छत पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चालक समेत 11 लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जमशेदपुर रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जीप में सवार सभी लोग सिका से लगिया साप्ताहिक हाट जा रहे थे. जोजोहातु ढलान पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी पलट गयी. जीप की छत पर सवार अंजेदबेड़ा निवासी गुरुवारी तामसोय (45) उसके नीचे आ गया और उसकी दबने से मौत हो गयी.
घटना के बाद जोजोहातु गांव के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला. पुलिस की मदद से सभी को चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अदेजबेड़ा निवासी नितिमा तामसोय की हालत गंभीर होने के कारण उसे डॉक्टरों ने एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. घायलों के सिर, हाथ, कमर व पैर में चोट लगी है.
चालक की लापरवाही: घटना में घायल मानकी सुंडी ने बताया कि ढलान पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी पलट गयी. गाड़ी के नीचे दबने से मानकी की कमर में चोट आयी है. एक अन्य घायल बसंती सुंडी के अनुसार चालक की तेजी और लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है. उसने बताया कि वह महुआ बेचने हाट जा रही थी.
दुर्घटना में ये हैं घायल : चालक माइकल सुंडी (चेतनसिका), फूलमति तोमसोय, जोंगा तामसोय, नितिमा तामसोय, जोंगा तामसोय, दोसमा तामसोय, मेचो तामसोय (सभी अंजेदबेड़ा), बसंती सुंडी (सिंगीजारी), चांदो सुंबरूई व सावित्री सुंबरूई (करकट्टा) व मानकी सुंडी (चेतनसिका).
दो घंटे तड़पते रहे घायल
घायलों के अनुसार जीप के भीतर व छत पर लोग खचाखच भरे थे. घटना के बाद गाड़ी नहीं मिलने के कारण घायलों को अस्पताल लाने में विलंब हुआ. करीब दो घंटे सभी घटनास्थल पर तड़पते रहे. बाद में एक वाहन से सभी को सदर अस्पताल लाया गया.
राहगीर को रौंद पलटा टैंकर, मौत
नोवामुंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें