10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप रोड में खुली शराब दुकान को बंद कराया

शराब दुकान खोले जाने पर किया हंगामा संतोषी मंदिर के समीप शराब दुकान को बंद कराने के बाद पंप रोड स्थित शराब दुकान हुई बंद चक्रधरपुर : पंप रोड में खोली गयी शराब दुकान को लेकर सोमवार को स्कूली बच्चे व महिलाओं ने शराब दुकान के समीप हंगामा कर बंद करवा दिया. यह दुकान तीन […]

शराब दुकान खोले जाने पर किया हंगामा

संतोषी मंदिर के समीप शराब दुकान को बंद कराने के बाद पंप रोड स्थित शराब दुकान हुई बंद
चक्रधरपुर : पंप रोड में खोली गयी शराब दुकान को लेकर सोमवार को स्कूली बच्चे व महिलाओं ने शराब दुकान के समीप हंगामा कर बंद करवा दिया. यह दुकान तीन अप्रैल को खोली गयी था. शराब दुकान खोलने के बाद से ही महिलाएं गोलबंद होने लगी थी. एक सप्ताह चलाने के बाद महिलाएं सोमवार को कड़ी धूप में छाता लेकर शराब दुकान पहुंची और हो-हंगामा कर बंद करवा दिया. मौके पर स्कूलों से घर लौट रहे विद्यार्थियों ने भी शराब बंदी अभियान में हिस्सा लेकर विरोध जताया.
इस दौरान महिलाअों ने पंप रोड एरिया में कहीं भी शराब दुकान नहीं खोलने का आश्वासन दुकानदारों से लिया. हंगामा के बाद दुकानदार ने दुकान बंद कर बोर्ड भी हटा लिया. जिसके बाद महिलाएं वापस लौटी. मौके पर लाडो जोंको ने कहा कि पंप रोड एक शांत क्षेत्र है. यहां शराब दुकान खुलने से अशांति फैल रही थी. युवा मैदान में तथा किसी भी स्थान पर पीने के बाद बोतल फेंक देते हैं.
विरोध प्रदर्शन में इले जाबेद जामुदा, तेरेस मुंडारी, नरमी तिडु, मागरेट बोदरा, प्रभा टोप्पो, रेखा टोप्पो, मार्सी मिंज, नीला उरांव, इंदु एक्का, मेरी टोप्पो, शीला कच्छप, किरन केरकेट्टा, चंद्रपती केरकेट्टा, सुशीला केरकेट्टा, प्रतिमा केरकेट्टा, मारगेट गागराई आदि मौजूद थे.
पंप रोड में धड़ल्ले से चल रही है महुआ शराब की भट्ठियां : पंप रोड में तीन अप्रैल को खुले विदेशी शराब दुकान महिलाओं ने बंद करा दी है, लेकिन पंप रोड में करीब दर्जनभर अवैध महुआ भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के युवा बर्बाद हो रहे हैं. पंप रोड में पांडे ब्लॉक, विधायक जोबा माझी के घर के समीप, पानी टंकी, नदी तट समेत अन्य कई स्थानों पर खुलेआम महुआ शराब बेची जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें