21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट जमा करें, नहीं तो वेतन रोका जायेगा

उउवि का नहीं मिला है प्रतिवेदन चक्रधरपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने एक आदेश जारी कर कहा है कि सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नामांकित वर्ग नवम एवं 11वीं के विद्यार्थियों का बैंक खाता व आधार संख्या का प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जमा करें. उन्होंने बताया कि सभी उच्च विद्यालयों की ओर […]

उउवि का नहीं मिला है प्रतिवेदन

चक्रधरपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने एक आदेश जारी कर कहा है कि सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नामांकित वर्ग नवम एवं 11वीं के विद्यार्थियों का बैंक खाता व आधार संख्या का प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जमा करें. उन्होंने बताया कि सभी उच्च विद्यालयों की ओर से उक्त प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है. लेकिन मध्य से उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनने वाले स्कूलों की ओर से प्रतिवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. मुख्य रूप से मवि ओटार, मवि निश्चंतपुर, मवि जगन्नाथपुर, मवि बालांडिया, मवि चीरु, मवि भोया, मवि कारिका, मवि दरकादा, मवि बुढ़ीगोड़ा, मवि पुटंगा, मवि जैरपी,
मवि बरकेला, बुमवि कुसमिता, मवि पोखरिया, मवि रेड़ा, मवि छोटानागरा, मवि बाऊहातु, मवि सोंगरा, मवि टेबो, मवि इटिहासा, मवि कुइड़ा, मवि दुधजोड़ी, मवि कोचड़ा, मवि बरंगा, मवि पोसैता, मवि लतारकुंडीजोड़, मवि दुधबिला, मवि मौदी, मवि बांकी, मवि टुटुगुटु, मवि केयाड़चालम व मवि दामुडीह शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले विद्यालय के शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें