पीड़िता ने महिला थाने में लगायी न्याय की गुहार
Advertisement
शादी का झांसा देकर यौन शोषण
पीड़िता ने महिला थाने में लगायी न्याय की गुहार पांच फरवरी को युवती को सहेली के घर से ले गया भागा था 10 दिनों तक इधर-उघर घूमते हुए 16 फरवरी को टाटानगर में छोड़कर भाग गया घटना के बाद से आरोपी फरार चाईबासा : शादी का झांसा देकर घर से भगाकर शारीरिक संबंध बनाने के […]
पांच फरवरी को युवती को सहेली के घर से ले गया भागा था
10 दिनों तक इधर-उघर घूमते हुए 16 फरवरी को टाटानगर में छोड़कर भाग गया
घटना के बाद से आरोपी फरार
चाईबासा : शादी का झांसा देकर घर से भगाकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पीड़िता ने महिला थाने में अपने प्रेमी शशिकांत देवगम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसे लेकर 17 फरवरी को ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में पंचायत हुई थी. आरोपी उसमें उपस्थित नहीं हुआ. आरोपी के पिता ने लड़की दूसरी जाति होने के कारण बेटे का विवाह कराने से इनकार कर दिया था. थाने में दर्ज मामले के अनुसार शशिकांत पीड़िता को पांच फरवरी को उसकी सहेली के घर से भगा ले गया. रात को दोनों गाड़ी में सो गये. छह फरवरी को शशिकांत उसे अपने दोस्त के घर ले गया. वहां दोनों पति-पत्नी की तरह रहे.
सात फरवरी को दोनों टाटा गये. यहां लॉज व दोस्त का घर नहीं मिलने पर दादा के घर ठहरे. इस दौरान शशिकांत ने उसे बताया कि दूसरी जाति का होने के कारण उसके परिवार वाले उसे बहू स्वीकार नहीं करेंगे. टाटानगर से दोनों नौ फरवरी को हरियाणा निकले. 11 फरवरी को वहां पहुंचने पर पता चला कि शशिकांत का कोई दोस्त हरियाणा में नहीं रहता. दोनों पीड़िता के दीदी के घर चले गये. इसी बीच लड़के के भाई ने उसे फोन कर लड़की को छोड़ कर चाईबासा आ जाने को कहा. 14 फरवरी को दोनों हरियाणा से दोनों दिल्ली गये. दिल्ली से 16 फरवरी को टाटा पहुंचे. टाटा में पीड़िता को छोड़कर आरोपी भाग गया. वह किसी तरह से घर पहुंची. आरोपी के घर पहुंची, तो उसके घरवालों ने गाली-गलौज कर भगा दिया.
थाने पर पथराव के आरोपी की जमानत याचिका खारिज: चाईबासा. कराइकेला थाना प्रभारी बिग्गा तिर्की व पुलिस बल पर पथराव के आरोपी लांडुपदा निवासी सीनू दोराई ने सोमवार को एसडीजेएम पोड़ाहाट की अदालत में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. चार फरवरी 2016 को थाना प्रभारी बिग्गा तिर्की के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने सीनू दोराई, राजू दोराई, पोंडे राम दोराई, पलटन दोराई, मार्शल दोराई समेत लांडुपदा के लगभग 150 ग्रामीणों को आरोपी बनाया. दर्ज मामले के अनुसार चार फरवरी को जानकारी मिली कि लांडुपदा गांव में एक युवक व युवती को ग्रामीणों ने बांध कर रखा है. उसे जिंदा जलाने का फिराक में है. घटना का सत्यापन के लिए पुलिस पहुंची. यहां ग्रामीणों की ओर से बंधक बनाये गये युवक-युवती को थाना ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement