गैंगखोली. युवक ने लगाया महिलाअों पर मारपीट का आरोप, केस
Advertisement
छेड़छाड़ के विरोध पर युवक की महिलाअों ने कर दी पिटाई
गैंगखोली. युवक ने लगाया महिलाअों पर मारपीट का आरोप, केस युवती की शिकायत पर मदद करने पहुंचा था लौजोड़ा में रहने वाला फुफेरा भाई. चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र अंतर्गत गैंगखोली में महिलाओं ने एक युवक की पिटाई कर दी. इस संबंध में पीड़ित युवक ने चक्रधरपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. जानकारी […]
युवती की शिकायत पर मदद करने पहुंचा था लौजोड़ा में रहने वाला फुफेरा भाई.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र अंतर्गत गैंगखोली में महिलाओं ने एक युवक की पिटाई कर दी. इस संबंध में पीड़ित युवक ने चक्रधरपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक गैंगखोली की एक युवती से उसी मुहल्ले में रहने वाला विकास गोप अक्सर मोबाइल पर कॉल कर छेड़छाड़ किया करता था. इसकी शिकायत युवती ने अपने फुफेरे भाई लौजोड़ा निवासी हरीश गागराई से की थी. रविवार को हरीश अपने कई मित्रों के साथ गैंगखोली जाकर विकास से मिला और उसे युवती के घर ले गये. जहां उससे बातचीत कर समझाया जा रहा था. इसी दौरान मुहल्ले की दर्जनों महिलाएं वहां पहुंच गयीं और हरिश की पिटाई कर दी और विकास को साथ लेकर लौट आयीं.
इधर, घटना की सूचना चक्रधरपुर थाने को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हरीश को रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर में तीन टांके लगाये गये और प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस थाने लेकर आ गयी. जहां हरिश की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने हरीश के उस चारपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है, जिसमें वह और उसके दोस्त आये थे.
युवती के घर विकास को पिटा जा रहा था : महिलाएं
इधर, मामले पर मुहल्ले की महिलाओं का कहना था कि बाहर से आकर सभी युवक विकास गोप को पीट रहे थे. युवती के घर ले जाकर उसे पीटा जा रहा था. इसकी जानकारी होने पर मुहल्ले की महिलाएं एकजुुट हुईं और उसे वहां से छुड़ा कर ले आया गया. दूसरी ओर पीड़िता ने कहा कि हरिश हमेशा मोबाइल पर कॉल कर उसे परेशान करता था. मुझ पर फब्तियां कसी जाती थी, जिससे काफी परेशान हो गयी थी. सहयोग के लिए फूफा के बेटे को सूचना दी और मदद मांगी. घर में केवल उसे समझाया जा रहा था, इसी क्रम में बिना कुछ सोचे समझे महिलाओं ने मेरे भाई की पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement