मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को बीडीअो देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सेवक, मुखिया, रोजगार सेवक व स्वयंसेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ. मौके पर बताया गया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावा हर गांव में गणतंत्र दिवस के दिन विशेष ग्रामसभा होगी, जिसमें ग्रामीणों से 15 वर्षीय विजन आधारित शिक्षा, स्वास्थ्य,
रोजगार व स्वच्छता से संबंधित सुझावों को सूचीबद्ध किया जायेगा. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से दौरान ग्रामसभा के आयोजन, संचालन व क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावा प्रखंड में होने वाले सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2017 के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजू कच्छप, कनीय अभियंता प्रवीण कुमार, कोमल गुप्ता, प्रीति गुप्ता, मुखिया बहनु तिर्की, अनिमा एक्का, शंभुधर नायक, संगीता सीमा बहंदा, पंचायत सेवक सत्यजीत बोइपायी, सरदार तिरिया समेत पंचायत व रोजगार सेवक उपस्थित थे.